img-fluid

MP में फिर शुरू होगी सरकारी बस सेवा… CM ने की घोषणा, बोले- कांग्रेस ने किया था बंद..

June 21, 2025

खरगोन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Madhya Pradesh Chief Minister) ने राज्य में सरकारी बस सेवा (Mohan Yadav) को दोबारा शुरू करने को लेकर बड़ी घोषणा की है। उनका कहना है कि दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के शासनकाल में कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश में सरकारी बस सेवा को बंद करते हुए यातायात व्यवस्था का बंटाधार कर दिया था, लेकिन हम कांग्रेस की उस भूल को सुधारेंगे और गांव-गांव तक सुगम परिवहन सेवा शुरू करेंगे। सीएम ने इस बात की घोषणा गुरुवार को प्रदेश के खरगोन जिले के बेड़िया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की, जहां पर वे विश्व सिकल सेल दिवस पर आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे।


इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ’20-30 साल पहले दिग्विजय सिंह के शासनकाल में हमारी यातायात की सरकारी बसें भी बंद करने का काम कांग्रेस ने किया था। अब जब गांव-गांव तक सड़कें बन गईं, गांव-गांव तक पक्के मकान बन गए, भरपूर बिजली मिल रही है, तो ऐसे में बच्चे-बच्ची वहीं रहकर पढ़ने को तैयार। ऐसे में कोई छोटा सा भी काम हो तो मोटरसाइकिल से जाना पड़ता है, कार लेकर जाना पड़ता है, मेहमान आए वो भी परेशान, अब तो गांव में सड़क भी छोटी पड़ती है। इन सब परेशानियों को देखते हुए हम सरकारी मुख्यमंत्री सुगम सहायता बस सेवा फिर चालू करने वाले हैं। मध्य प्रदेश के अंदर, गांव-गांव तक, एक गांव से दूसरे गांव तक जाने के लिए हम सरकारी स्तर पर मुख्यमंत्री बस की बड़ी सौगात देने वाले हैं।’

सीएम यादव ने इस बारे में घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘कांग्रेस ने अपने शासनकाल में सरकारी बसों को बंद करके यातायात व्यवस्थाओं का बंटाधार किया था। हम कांग्रेस की भूल को सुधार कर गांव-गांव तक मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा शुरू करने वाले हैं।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव-गांव तक बस सेवा शुरू करने जा रही है इससे ग्रामीण जनता को आवागमन की सुविधा मिलेगी।

वहीं खरगोन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सीएम ने अम्बा रोडिया माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना सहित 266 करोड़ रुपए के लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया और कहा कि सिंचाई, शिक्षा, भवन निर्माण, सड़क, स्वास्थ्य आदि से जुड़ीं ये लोक-कल्याणकारी परियोजनाएं निमाड़ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर सिद्ध होंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की उन्नति और अन्नदाता किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए संकल्पित है। किसान उद्योगपति बनें, यही हमारा ध्येय है। उन्होंने सिकलसेल के मरीजों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृति के प्रमाण-पत्र तथा हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया।

Share:

  • केदारनाथ मार्ग पर श्रद्धालुओं की लाठी डंडों से पिटाई, हिंसक झड़प का वीडियो वायरल

    Sat Jun 21 , 2025
    नई दिल्ली । उत्तराखंड (Uttarakhand)में केदारनाथ मार्ग(Kedarnath Road) पर एक बस स्टैंड पर कुछ लोगों के बीच हिंसक झड़प(Violent clashes) हो गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग थप्पड़ और लाठी डंडों से दूसरों को मारते नजर आ रहे हैं। दरअसल उत्तराखंड में केदारनाथ मार्ग पर एक बस स्टैंड पर कुछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved