नई दिल्ली । उत्तराखंड (Uttarakhand)में केदारनाथ मार्ग(Kedarnath Road) पर एक बस स्टैंड पर कुछ लोगों के बीच हिंसक झड़प(Violent clashes) हो गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग थप्पड़ और लाठी डंडों से दूसरों को मारते नजर आ रहे हैं। दरअसल उत्तराखंड में केदारनाथ मार्ग पर एक बस स्टैंड पर कुछ लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना गुरुवार की बताई जा रही है जहां सीतापुर पार्किग एरिया में श्रद्दालुओं से मारपीट की गई। लाठी डंडों से मारने वाले पार्किंग स्टाफ बताए जा रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, सोनप्रयाग पुलिस ने जांच शुरू की और पुष्टि की कि मामला सीतापुर पार्किंग एरिया का है।
Earlier, Indian pilgrims travelled to holy sites for peace and darshan but nowadays we have goons going to Kedarnath and Badrinath with rods and sticks always ready for a fight. pic.twitter.com/Szo2RLMWQV
— Uttarakhandi (@UttarakhandGo) June 19, 2025
इसके बाद एक टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्किंग स्टाफ और श्रद्धालुओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जो बाद में हाथापाई तक पहुंच गया। पुलिस ने पुष्टि की है कि वीडियो में देखे जा रहे पांचों शख्स पार्किंग स्टाफ है।
पुलिस ने घटना के बाद पार्किंग कॉन्ट्रैक्टर और अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया जिसके बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved