img-fluid

केदारनाथ मार्ग पर श्रद्धालुओं की लाठी डंडों से पिटाई, हिंसक झड़प का वीडियो वायरल

June 21, 2025

नई दिल्ली । उत्तराखंड (Uttarakhand)में केदारनाथ मार्ग(Kedarnath Road) पर एक बस स्टैंड पर कुछ लोगों के बीच हिंसक झड़प(Violent clashes) हो गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग थप्पड़ और लाठी डंडों से दूसरों को मारते नजर आ रहे हैं। दरअसल उत्तराखंड में केदारनाथ मार्ग पर एक बस स्टैंड पर कुछ लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


घटना गुरुवार की बताई जा रही है जहां सीतापुर पार्किग एरिया में श्रद्दालुओं से मारपीट की गई। लाठी डंडों से मारने वाले पार्किंग स्टाफ बताए जा रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, सोनप्रयाग पुलिस ने जांच शुरू की और पुष्टि की कि मामला सीतापुर पार्किंग एरिया का है।

इसके बाद एक टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्किंग स्टाफ और श्रद्धालुओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जो बाद में हाथापाई तक पहुंच गया। पुलिस ने पुष्टि की है कि वीडियो में देखे जा रहे पांचों शख्स पार्किंग स्टाफ है।

पुलिस ने घटना के बाद पार्किंग कॉन्ट्रैक्टर और अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया जिसके बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Share:

  • जब हार जाते हैं तो आप… ईवीएम को लेकर उमर अब्दुल्ला का कांग्रेस पर तंज; इंडिया गठबंधन को भी लपेटा

    Sat Jun 21 , 2025
    नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर(Jammu and Kashmir) के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला(Chief Minister Omar Abdullah) ने इंडिया गठबंधन (India Coalition)में साथी कांग्रेस पार्टी (congress party)की जमकर खिंचाई की है। उन्होंने कहा है कि अगर आप चुनाव जीत नहीं पा रहे हैं तो बहाने मत बनाइए। गौरतलब है कि चुनाव में हार के बाद कांग्रेस पार्टी अक्सर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved