देश

सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म को लेकर सरकार लेने जा रही कड़े फैसले

नई दिल्ली। हम आपको उन बड़ी Technology कम्पनियों के बारे में बताना चाहते हैं. जिन्होंने भारत के साथ अंग्रेज़ों की ईस्ट इंडिया कम्पनी की तरह व्यवहार करना शुरू कर दिया है. ईस्ट इंडिया कम्पनी के रूप में दुनिया की कई बड़ी Technology कम्पनियां भारत में अपनी बड़ी भूमिका देख रही हैं. इसलिए आज इन सबके बारे में आपको बताना जरूरी है.
तीन महीने पहले 25 फरवरी को भारत सरकार ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग और गालियों को Glamourize करने वाले Online Streaming Platforms को लेकर एक बड़ा फैसला लिया था.
इस फ़ैसले के तहत भारत सरकार ने इंटरनेट के रास्ते आप तक पहुंचने वाली हर जानकारी, मनोरंजन और खबरों के बीच एक सीमा रेखा खींच दी थी. ये इंटरनेट वाले युग की लक्ष्मण रेखा थी, जो सही और गलत के बीच अंतर को स्पष्ट करने के लिए बनाई गई थी. तब सरकार ने सोशल मीडिया से जुड़ी Technology कम्पनियों जैसे ट्विटर, फेसबुक, Instagram और Whats App को कुछ कड़े क़दम उठाने का निर्देश दिए थे. और इन निर्देशों पर अमल करने के लिए इन कम्पनियों को तीन महीने दिए गए थे. यह समय सीमा मंगलवार को समाप्त होने वाली है. लेकिन अब जो ख़बर आ रही है उसके मुताबिक़ इनमें से किसी भी कंपनी ने सरकार के निर्देशों का पालन नहीं किया है. सम्भव है कि सरकार इनके खिलाफ कोई बड़ा कदम उठाए.



सबसे पहले आपको ये बताते हैं कि सरकार ने इन बड़ी Technology कम्पनियों को क्या निर्देश दिए थे. भारत सरकार ने इन कम्पनियों को सोशल मीडिया पर लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए एक सिस्टम बनाने के निर्देश दिए थे. इसके तहत इन कम्पनियों को तीन अधिकारियों की नियुक्ति करनी थी.
पहला अधिकारी Chief Compliance Officer था, जो ये सुनिश्चित करता कि लोगों की शिकायतों पर कानून के तहत ही क़दम उठाए जाएं. ये Officer भारत में रह कर ही काम कर सकता है. हमें ख़बर मिली है कि Koo को छोड़ कर किसी भी कम्पनी ने इस अधिकारी की नियुक्ति नहीं की है.

Share:

Next Post

इस बार का नौतपा भीषण गर्मी और लपट से मुक्त रहेगा

Tue May 25 , 2021
ग्वालियर । भीषण गर्मी और लपट के लिए कुख्यात रोहिणी नक्षत्र (Rohini nakshatra) यानी नौतपा 25 मई से 2 जून तक रहेगा, लेकिन इस बार नौतपा में मौसम के हालात मिले-जुले रहेंगे। मौसम विभाग (Meteorological Department) का पूर्वानुमान है कि नौतपा के प्रारंभिक दिनों में बारिश होने की संभावना है, जबकि अंतिम दिनों में तापमान […]