व्‍यापार

एक महीने में 8 हजार करोड़ रुपये कम हुई सरकार की कमाई, जानें कैसे

नई दिल्ली: पिछले महीने के मुकाबले सरकार का जीएसटी कलेक्शन 8 हजार करोड़ रुपये कम हुआ है. जबकि पिछले साल फरवरी के मुकाबले 12 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो जीएसटी कलेक्शन फरवरी में 12 फीसदी बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है.

वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार फरवरी 2023 में GST के लागू होने के बाद से 11,931 करोड़ रुपये का उच्चतम सरचार्ज कलेक्शन देखा गया. वैसे जीएसटी कलेक्शन जनवरी में 1.57 लाख करोड़ रुपये से अधिक था जो हिस्ट्री में दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन था. अप्रैल 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये था जो रिकॉर्ड है.


मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि फरवरी 2023 के महीने में ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू 1,49,577 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 27,662 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 34,915 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 75,069 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 35,689 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 11,931 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 792 करोड़ रुपये सहित) है.

फरवरी 2023 के महीने का राजस्व फरवरी 2022 में जीएसटी राजस्व से 12 प्रतिशत अधिक है, जो कि 1.33 लाख करोड़ रुपये था. मंत्रालय ने कहा कि आम तौर पर फरवरी, 28 दिन का महीना होने के कारण राजस्व का संग्रह अपेक्षाकृत कम होता है.

Share:

Next Post

इंतजार खत्‍म: 50 MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्‍च हुई Vivo V27 सीरीज, देखें कीमत व अन्‍य खूबियां

Wed Mar 1 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार टेक कंपनी Vivo ने अपने Vivo V27 Pro और Vivo V27 को भारत में लॉन्च कर दिए हैं। नए फोन पिछले साल लॉन्च हुई Vivo V25 series का अपग्रेडेड वर्जन हैं। Vivo V27 series को एंड्रॉयड 13 आधारित Funtouch OS 13 और मीडियाटेक प्रोसेसर […]