देश

Gujarat: युवकों को बचाने के लिए समुद्र में कूद गए BJP MLA, 3 को बचाया, 1 की मौत

अहमदाबाद (Ahmedabad)। गुजरात (Gujarat) के अमरेली जिले (Amreli district) में राजुला विधायक (Rajula MLA) की खूब वाहवाही हो रही है. कारण, विधायक ने समुद्र में नहाने गए युवकों को बचाने के लिए गहरे पानी में छलांग (jump in deep water) लगा दी. जिसके चलते तीन युवकों की जान (Lives of three youths saved) बच गई, हालांकि एक की मौत हो गई. दरअसल, मामला राजुला के पटवा गांव का है. बुधवार दोपहर को चार युवक समुद्र की खाड़ी में नहाने गए थे. इस दौरान वह गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।


स्थानीय लोगों ने देखा तो समुद्र किनारे मौजूद राजुला से बीजेपी विधायक हीरा सोलंकी (BJP MLA Heera Solanki) को सूचना दी। इसके बाद विधायक नाव की मदद से मौके पर पहुंचे और पानी में डूब रहे युवकों को बचाने के लिए समुद्र में कूद गए और तीन युवकों को समय रहते बाहर निकल लिया. वहीं एक युवक नहीं मिला, जिसकी तलाश में करीब 2 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इसके बाद चौथे युवक का शव बरामद हुआ।

जानकारी के मुताबिक दोपहर के पटवा गांव के पास के समुद्र किनारे पर बनी खाड़ी में चार दोस्त कल्पेश शियाल, विजय गुजरिया, निकुल गुजरिया, और जीवन गुजरिया नहाने गए थे। समुद्र में करंट और तेज लहरे होने की वजह से ये चारों युवक बहते बहते गहरे पानी की और चले गए और डूबने लगे. इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने विधायक को बुलाया, जिनकी सूझबूझ से तीन युवकों की समय रहते जान बच गई। वहीं जीवन गुजरिया नाम के लड़के की पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई।

Share:

Next Post

MP के इस जिले से मिलता है शिवराज सरकार को सबसे ज्‍यादा राजस्व, फिर भी हाल बदहाल

Thu Jun 1 , 2023
सिंगरौली (Singrauli) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की ऊर्जाधानी के नाम से विख्यात सिंगरौली वैसे तो आज के दौर में यह अपनी पहचान बिजली (electricity), कोयला (coal),सोना उत्पादन (gold production) के रूप में बना चुकी है. इस इलाके में खनिज संपदा का भंडार है. यहां बड़ी मात्रा में बिजली, कोयला व सोने का उत्पादन हो […]