बड़ी खबर

गुजरात के बीजे मेडिकल कॉलेज के जूनियर्स की रैगिंग के आरोप में तीन वरिष्ठ डॉक्टर निलंबित


अहमदाबाद । गुजरात के अहमदाबाद में (In Gujarat’s Ahmedabad) बीजे मेडिकल कॉलेज (BJ Medical College) के तीन वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों (Three Senior Resifent Doctors) को गुरुवार को कॉलेज प्रशासन (College Administration) ने जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों (Junior Resifent Doctors) की रैगिंग के आरोप में (On the Charge of Ragging) निलंबित कर दिया (Suspended) ।


निदेशक पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम और अनुसंधान डॉ. मीनाक्षी पारिख की अध्यक्षता वाली एंटी-रैगिंग समिति ने बुधवार को छात्रों और अन्य गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद कार्रवाई की सिफारिश की। इसमें पाया गया कि थर्ड ईयर के सीनियर रेजिडेंट डॉ. धवल मनकडिया, डॉ. जयेश थुम्मर और डॉ. हर्ष सुरेजा रैगिंग के लिए जिम्मेदार थे।

एडिशनल डीन डॉ. हंसा गोस्वामी ने मीडिया को बताया कि एंटी-रैगिंग कमेटी की सिफारिश संस्थान द्वारा स्वीकार कर ली गई है और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. धवल और डॉ. जयेश को तीन सेमेस्टर के लिए निलंबित कर दिया गया है, जबकि डॉ. हर्ष को दो सेमेस्टर के लिए निलंबित कर दिया गया है।

आथोर्पेडिक विंग के प्रमुख ने जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की रैगिंग की शिकायत एंटी रैगिंग कमेटी को भेज दी थी। शिकायत में जूनियर डॉक्टरों ने आरोप लगाया था कि सीनियर डॉक्टर उन्हें बेल्ट, जूतों से पीट रहे थे, उठक-बैठक करने पर मजबूर कर रहे थे और उन्हें थप्पड़ तक मारे गए।

Share:

Next Post

PM मोदी का पश्चिम बंगाल दौरा कल, 7,800 करोड़ से ज्‍यादा की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

Thu Dec 29 , 2022
कोलकाता । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शुक्रवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) का दौरा करेंगे। इस दौरान वह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शासित राज्य में 7,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री बहुप्रतीक्षित हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी (The much awaited Howrah and New Jalpaiguri) को […]