विदेश

यूक्रेन पहुंचे गुटेरेस, ज़ेलेंस्की बोले बिना रूसी सैनिकों की वापसी के शांति संभव नहीं

कीव/लवीव । रूस-युक्रेन (Russia-Ukraine) में अभी भी भीषण युद्ध का दौर चल रहा है। दोनों तरफ की सेनाएं हथियार डालने को तैयार नहीं है। युक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskiy) ने यह तक कह दिया कि बिना सैनिकों की वापसी के रूस (Russia) के साथ किसी भी तरह की ‘शांति’ की संभावना ही नहीं है।
बता दें कि गत दिवस संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस यूक्रेन दौरे पर पहुंचे और यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा स्टेशन के हालात को लेकर चिंता जताई। रूस ज़ापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र पर जल्द कब्जा कर सकता है। ऐसे में यह सुविधाओं को बंद भी कर सकता है वहीं कीव ने कहा कि एक परमाणु से तबाही का खतरा बढ़ जाएगा।

यूक्रेन के पश्चिमी शहर लवीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ बातचीत के बाद गुटेरेस ने संवाददाताओं से कहा कि सैन्य उपकरण और कर्मियों को संयंत्र से वापस ले लिया जाना चाहिए तथा इस सुविधा का इस्तेमाल किसी भी सैन्य अभियान के हिस्से के रूप में नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज़ापोरिज्जिया के नागरिकों को पूरी तरह से बुनियादी ढांचे को फिर से स्थापित करने और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समझौते की तत्काल आवश्यकता है।

तो वहीं दूसरी ओर यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskiy) ने बिना सैनिकों की वापसी के रूस (Russia) के साथ किसी भी तरह की ‘शांति’ की संभावना को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा है कि जब तक रूस अपने सैनिकों (Troops) को वापस नहीं बुला लेता तब तक शांति की संभावना नहीं है। जेलेंस्की ने रूस के साथ शांति पर बातचीत करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि सैनिकों की वापसी के बिना रूस से किसी भी तरह की शांति वार्ता नहीं होगी।
आपको बता दें कि यूक्रेन ने रूस पर यूक्रेन के कब्जे वाले शहरों पर हमले शुरू करने के लिए अपनी सेना के लिए एक ढाल के रूप में संयंत्र का उपयोग करने का भी आरोप लगाया, जिसे मास्को ने इनकार किया।



राष्ट्रपति जेलेंस्की ने गुरुवार को गुटेरेस से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने संयंत्र के लिए अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के संभावित मिशन के मानकों पर सहमति जताई है। इससे पहले उन्होंने रूस पर ”परमाणु ब्लैकमेल” करने का आरोप लगाया था।

खार्किव में रूसी गोलाबारी से तीन की मौत
यूक्रेन के उत्तरपूर्वी शहर खार्किव पर गुरुवार तड़के रूस के रॉकेट हमले में तीन नागरिकों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए। 40 बचावकर्मियों ने हमले के बाद लोगों को बचाने के लिए राहत एवं बचाव का कार्य किया और आठ लोगों को मलबे से बचाया गया था। हड़ताल बुधवार को खार्किव पर एक रूसी हमले के बाद हुई, जिसमें आपातकालीन सेवा ने कहा कि 12 लोग मारे गए। स्थानीय गवर्नर ओले सिनेहुबोव ने कहा कि खार्किव क्षेत्र के क्रास्नोहरद शहर पर गुरुवार को रॉकेट हमले में दो लोग मारे गए।

यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव पर बुधवार को हुए हमले को राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बिना किसी औचित्य के नागरिकों पर कुटिल और सनकी हमले के रूप में वर्णित किया।

Share:

Next Post

देश में आज फिर बढ़े कोरोना के नए मामले, 15 हजार 754 नए मरीज, 39 की मौत

Fri Aug 19 , 2022
नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस का संक्रमण (corona virus infection) धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। लगातार बढ़ रहे मरीजों को लेकर सरकार भी चिंतित है। पिछले 24 घंटे में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 15 हजार 754 नए मरीज सामने आए है। इस अवधि में कोरोना महामारी (corona pandemic) […]