बड़ी खबर

देश में आज फिर बढ़े कोरोना के नए मामले, 15 हजार 754 नए मरीज, 39 की मौत

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस का संक्रमण (corona virus infection) धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। लगातार बढ़ रहे मरीजों को लेकर सरकार भी चिंतित है। पिछले 24 घंटे में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 15 हजार 754 नए मरीज सामने आए है। इस अवधि में कोरोना महामारी (corona pandemic) को मात देने वाले लोगों की संख्या 15,220 है। जबकि इससे 39 लोगों की मौत हो गई।



यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई है। देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 04 करोड़ 36 लाख 85 हजार 535 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.58 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 01 हजार 830 है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत है।
आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 4.54 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 88 करोड़ 18 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

Share:

Next Post

कैलाश विजयवर्गीय के बॉयफ्रेंड वाले बयान पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना

Fri Aug 19 , 2022
लखनऊ। बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भाजपा का दामन छोड़ते ही राजनीतिक बयानों की बहार आ गई है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर भाजपा (BJP) के नेता जमकर निशाना साध रही है। बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के महागठबंधन में […]