उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

अवंतिपुरा में कल रात आधा दर्जन गाडिय़ाँ फोड़ी

  • सुबह लोगों की भीड़ लगी-सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान कर रही पुलिस-लोगों ने जताया आक्रोश

उज्जैन। कल देर रात बदमाशों ने अवंतिपुरा क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया और क्षेत्र में खड़े आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों में तोडफ़ोड़ की और दरवाजों पर लातें मारी। देर रात हंगामे के बाद आज सुबह लोग घरों से बाहर निकले वाहन फूटे मिले। इसके बाद भीड़ लग गई और सूचना मिलने पर जीवाजीगंज थाना पुलिस आ गई। पुलिस सुबह यहाँ सीसीटीवी कैमर के फुटेज देखकर बदमाशों की पहचान के प्रयास कर रही है। जीवाजीगंज थाने के उपनिरीक्षक मुन्नालाल सोलंकी ने बताया कि आज सुबह अवंतिपुरा स्थित कुम्हार धर्मशाला के समीप रहने वाले सुनील कुमार, शंकरलाल, पवन परिहार ने शिकायत की कि देर रात उनके घरों के बाहर खड़े वाहनों में बदमाशों ने तोडफ़ोड़ की।


इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो क्षेत्र में खड़ी इनोवा, बोलेरा और मारुति सहित आधा दर्जन चार पहिया वाहनों के कांच फूटे मिले। लोगों ने पुलिस को बताया कि देर रात यहाँ शराब के नशे में असामाजिक तत्व उत्पात मचाते हैं और लोगों से मारपीट सहित अन्य वारदातें करते हैं। कल रात भी बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और कुछ लोगों के घरों के दरवाजों पर भी लातें मारीं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद यहाँ लगे सीसीटीवी फुटेज देखना शुरू कर दिए। पुलिस ने बताया कि तोडफ़ोड़ करने वाले बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। थाने पर सुबह तीन लोगों ने शिकायत की थी और बाकी लोग भी थाने पहुंचकर आवेदन देंगे।

Share:

Next Post

GST दर बढऩे का विरोध.. वीडी मार्केट सुबह से बंद

Thu Dec 30 , 2021
उज्जैन। केन्द्र सरकार द्वारा कपड़े पर जीएसटी की दर 5 प्रतिशत बढ़ाए जाने का विरोध कपड़ा व्यवसायी लगातार कर रहे हैं। पहले इसके लिए प्रदर्शन किए गए और आज सुबह व्यापारियों ने विरोध स्वरूप पूरा मार्केट बंद कर दिया। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने कपड़े पर जीएसटी की दर 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 […]