बड़ी खबर

Hathras case: सुप्रीम कोर्ट का फैसला, यूपी में ही होगा ट्रायल


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप कांड को लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने अभी केस के ट्रायल को राज्य से बाहर शिफ्ट करने से इनकार किया है, साथ ही कहा है कि जब मामले की जांच पूरी हो जाएगी उसके बाद ट्रायल बाहर ट्रांसफर करने पर विचार किया जा सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अभी इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है, ऐसे में तुरंत ट्रांसफर की जरूरत नहीं है। अन्य सभी चीज़ों पर हाईकोर्ट भी अपनी नजर बनाए हुए है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यूपी सरकार द्वारा दिए गए हलफनामे को स्वीकार किया, जिसमें प्रदेश सरकार ने दावा किया था कि पीड़िता के परिवार, केस से जुड़े गवाहों को पुख्ता सुरक्षा मुहैया करा दी गई है। साथ ही केस को सीबीआई के पास ट्रांसफर करने की मांग की गई थी।

हालांकि, अदालत ने ये भी कहा है कि जांच की निगरानी हाईकोर्ट कर रही है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट से निगरानी की कोई जरूरत नहीं है। अभी मामले की जांच हो रही है ऐसे में शुरुआती स्टेज में ही दिल्ली या कहीं और पर ट्रायल ट्रांसफर करने पर विचार नहीं किया जा सकता है।

 

Share:

Next Post

जानियें: Realme C17 जल्‍द ही लांच हो सकता है ये धांसू स्‍मार्टफोन

Tue Oct 27 , 2020
आज के इस आधुनिक युग में टैक्‍नालॉजी के इस क्षेत्र में नई नई टैक्‍नोलॉजी देखने को मिल रही है । संभावना है कि जल्‍द ही स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme C-सीरीज के शानदार स्मार्टफोन Realme C17 को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी […]