आचंलिक

विकास किया है, विकास करेंगे: सरपंच शशिप्रभा विष्णु परमार

  • शासन की हर योजना का लाभ हर वर्ग को मिले: विधायक

आष्टा। ग्राम पंचायत भुपोड़ मे विकास यात्रा का आयोजन में ग्राम के सभी नागरिकों ने अधिक सं या में पहुंच कर विकास यात्रा का समर्थन किया,ग्राम की सरपंच श्रीमति शशीप्रभा विष्णु परमार की अध्यक्षता में विधायक रघुनाथ सिंह, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील परमार, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मानसिंह ईलाही,नरेंद्र ठाकुर,महेंद्र ठाकुर, यसवंत ठाकुर,और साथ ही अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे विधायक द्वारा सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही ग्राम के विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया। सरपंच श्रीमति शशिप्रभा विष्णु परमार ने कहा कि शासन की हर एक योजना का लाभ ग्रामवासीयो को घर घर जाकर मिलेगा।



वही विकास कार्यो मे भी पीछे नही रहेगा। मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियो के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं निकाली है। जिससे माता पिता पर अब बेटियां बोझ नही रहेंगी। सभी पालक लड़का लड़की में कोई भेद न रखते हुए अच्छी शिक्षा दे। आयोजन मे मु य रूप से ग्राम के मु य नागरिक शंकरलाल पटेल उपसरपंच करणसिंह पटेल,मिश्रालाल वर्मा,देवकरण प्रधान, माधो सिंह ,देवकरण वर्मा,लखन नेता,ओकर सिंह, मोहनलाल परमार, नारायण सिंह,राजाराम वर्मा, शंकर वर्मा, सुरेश पटेल, बंशी वर्मा, जगन्नाथ गोयल, कान्हा जी गोयल , गोपाल सेठ,महेश वर्मा,मुकेश वर्मा, सुनील वर्मा, प्रेमनारायण परमार, बंशीलाल सेन,करणसिंह,आत्माराम विश्वकर्मा,जायसवाल,कमल बखुल, मनोहर ठाकुर, महेश परमार, इंदरसिंह,मथरालाल,पिंटू,अतुल,कमलेश सनोज,आदि और ग्राम विकास संगठन के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Share:

Next Post

हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 40 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

Sat Feb 25 , 2023
जिले भर में 95 केन्द्र और 8 संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर रहेगी नजर सीहोर। जिले में वार्षिक हायर सेकेण्डरी और हाईस्कूल परीक्षाओं की तैयारियां शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही हैं। परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। इससे परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को परेशानी का सामना नहीं करना […]