आचंलिक

बमोरी विधानसभा के फतेहगढ़ में आयोजित होगा स्वास्थ्य शिविर

  • 60 डॉक्टरों सहित 100 लोगों की टीम रहेगी मौजूद, 18-19 को करेगी जरूरतमंदों का इलाज

गुना। बमोरी विधानसभा के फतेहगढ़ में 18-19 मार्च को विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें 60 डॉक्टरों सहित 100 लोगों की टीम ग्रामीण जनों का इलाज एकदम नि:शुल्क करेगी, टीम द्वारा आज से ही इलाके में संपर्क कर शिविर का प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है शिविर में लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ एक्स-रे ब्लड टेस्ट, सोनोग्राफी आदि सभी स्वास्थ्य सुविधाएं व मशीनरी मौजूद रहेगी। पूर्व केंद्रिय मंत्री कैलाशवासी महाराज साहब श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की जन्मजयंती के अवसर पर प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने जनसेवा का संकल्प लिया है।इस संदर्भ में मंत्री सिसोदिया ने बताया कि कैलाशवासी महाराज उनके प्रेरणास्रोत हैं और आज जिस स्थान पर मैं हूँ वो सब उनकी कृपा और आशीर्वाद से हूँ।


आज उनकी जन्म जयंती के पावन दिवस पर उनकी जनसेवा की भावना के अनुरूप बमौरी विधानसभा के फ़तेहगढ़ में आगामी 18 व 19 मार्च को एक विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कैंसर,हृदय रोग,शिशु रोग,हड्डी ,स्त्री रोग,श्वांस व छाती रोग,दंत ,नाक,कान व गला रोग,नेत्र,चर्म रोग सहित 12 जटिल रोगों की लगभग 100 प्रशिक्षित चिकित्सक, एवं पैरामेडिकल स्टाफ की देखरेख में जांच एवं उपचार किया जाएगा। जटिल बीमारी के मरीजों को उपचार हेतु भोपाल भेजा जायेगा, उनके आने जाने, भोजन , ठहरने दवाई आदि की व्यवस्था नि:शुल्क की जायेगी।साथ ही ईसीजी,इको,डिजिटल एक्सरे,खून सहित कई जाँचे नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगी।पंचायत मंत्री सिसोदिया ने इस नागरिकों से इस शिविर में आकर लाभ लेने की अपील की है। शिविर भोपाल के विशेष सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

गांव-गांव हो रहा प्रचार -प्रसार, शिविर में लाभ की अपील
कैलाशवासी श्री माधवराव सिंधिया जी की जन्म जयंती पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया सहित स्वास्थ्य अमले ने लाभ लेने की अपील की है इस हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव पहुंचकर आमजन से स्वास्थ्य शिविर में भाग लेने की अपील कर रही है शिविर का जमकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिससे कि गरीबों का मजदूर तबके के लोगों को अधिक से अधिक है स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।

Share:

Next Post

अब मंत्रालय में अटका है भोपाल का Master Plan

Sat Mar 11 , 2023
फिर दावे-आपत्ति बुलाएगी सरकार भोपाल। बेतरतीब ढंग से विस्तार ले रहे भोपाल का मास्टर प्लान 18 साल से नहीं आया है। मास्टर प्लान बनकर तैयार है, लेकिन शासन स्तर पर कई महीनों से लंबित है। अब सरकार मास्टर प्लान लागू करने से पहले एक बार फिर दावे आपत्ति बुलाएगी। इसके बाद मास्टर प्लान चुनाव से […]