भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मास्टर प्लान की आपत्तियों पर सुनवाई अक्टूबर में

भोपाल। भोपाल मास्टर प्लान-2031 के ड्राफ्ट को लेकर कुल 1731 दावे-आपत्तियां आई थीं। इनमें से 506 आपत्तियों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग से हो चुकी हैं। शेष 1225 आपत्तियों की सुनवाई अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में होगी। कोरोना संक्रमण के चलते यह सुनवाई भी ऑनलाइन ही होगी। टीएंडसीपी के अधिकारियों की मानें तो 100 से अधिक आपत्तियां बड़े तालाब के आसपास हो चुके अतिक्रमण को लेकर हैं। इसके संरक्षण के लिए भी बड़ी संख्या में लोग सुझाव देंगे।
राजधानी की शान बड़ा तालाब चारों ओर से अतिक्रमण से घिरा हुआ है। खानूगांव, बेहटा, भैंसाखेड़ी, बोरवन क्षेत्र, हलालपुर आदि जगह 350 से अधिक पक्के निर्माण हैं, जबकि भदभदा क्षेत्र में भी पहाड़ी काटकर पक्के निर्माण हो रहे हैं। जिम्मेदार हर साल टीन या बांस-बल्ली का अतिक्रमण हटाकर खानापूर्ति जरूर करते हैं। लेकिन, पक्के अतिक्रमण को लेकर अब तक बड़ी कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण तालाब से 50 मीटर के दायरे में भी अतिक्रमण हो चुका है। पिछले दिनों तेज बारिश के दौरान बड़ा तालाब अपनी हद बता चुका है।

Share:

Next Post

आतंकवादी संगठनों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे पाकिस्तानः भारत-अमेरिका का साझा बयान

Fri Sep 11 , 2020
वाशिंगटन। भारत और अमेरिका ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादी संगठनों के खिलाफ तत्काल, सतत और अपरिवर्तनीय कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उसके नियंत्रण वाले किसी भी क्षेत्र का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों में नहीं हो। भारत और अमेरिका ने बृहस्पतिवार को एक संयुक्त बयान में यह बात […]