व्‍यापार

भारी उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में काफी अधिक उतार-चढ़ाव का रुख देखने को मिला। शुरुआती बढ़ते के बाद सेंसेक्स 70 अंक की बढ़त के साथ नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लाभ से बाजार धारणा को बल मिला। वहीं, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 47,026.02 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर गया। अंत में सेंसेक्स 70.35 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,960.69 अंक पर बंद हुआ, जो इसका नया रिकॉर्ड है।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार पर मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला और दोनों प्रमुख सूचकांकों में एक-समय में अच्छी खासी गिरावट आ गई थी। हालांकि, दोपहर के सत्र में सेंसेक्स में अच्छी-खासी रिकवरी देखने को मिली। इस तरह BSE Sensex शुक्रवार को 70.35 अंक यानी 0.15 फीसद की तेजी के साथ 46,960.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, NSE Nifty 19.80 अंक यानी 0.14 फीसद की तेजी के साथ 13,760.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो आईटी और फार्मा सेक्टर के शेयर एक फीसद के उछाल के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, बैंक, एनर्जी, मेटल और इन्फ्रा सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी गई। BSE Sensex पर Infosys के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.64 फीसद की बढ़त देखने को मिली। इसके अलावा Bajaj Auto, स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, टाइटन, एशियन पेंट, टीसीएस, आईटीसी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, रिलायंस, नेस्ले इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।

दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक के शेयरों में 3.30 फीसद की सर्वाधिक गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा ओएनजीसी के शेयर में 2.51 फीसद, एचडीएफसी बैंक के शेयर में 2.09 फीसद, मारुति के शेयर में 1.64 फीसद और बजाज फिनजर्व के शेयर में 0.84 फीसद की गिरावट देखने को मिली। इनके अलावा भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावरग्रिड के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।

Share:

Next Post

एडिलेड टेस्ट: दूसरे दिन भारत को 62 रनों की बढत, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191 रनों पर सिमटी

Fri Dec 18 , 2020
एडिलेड। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले जा रहे पहले डे-नाईट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 01 विकेट खोकर 09 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 05 और जसप्रीत बुमराह 0 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है। जबकि, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191 रन बनाकर समाप्त […]