बड़ी खबर व्‍यापार

हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्‍च किया नया स्‍कूटर, कीमत 72 हजार 950 रुपये

मुंबई। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने नया स्कूटर लॉन्च किया। माएस्ट्रो एज 125 स्टील्थ के नाम से पेश इस स्कूटर में अत्याधुनिक सुविधा मुहैया कराने का दावा कंपनी की ओर से किया गया है। इस तरह कंपनी ने युवाओं के लिए आकर्षक उत्‍पाद लाने पर अपना फोकस बरकरार रखा है और आगामी त्‍योहारी सीजन में उत्‍साह का माहौल बनाने के लिए तत्‍पर है। माएस्ट्रो एज़ 125 स्टील्थ कंपनी के प्रीमियम स्कूटर पोर्टफोलियो में नया संकलन है।

माएस्ट्रो एज देशभर में हीरो मोटोकॉर्प की डीलरशिप्‍स पर 72,950 रुपये की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध होगा। नए माएस्ट्रो एज़ 125 स्टील्थ में तेज और अत्याधुनिक स्टांस है, जिसे नई समसामयिक डिजाइन सौंदर्य से और बेहतर बनाया गया है। पैरामीट्रिक पैटर्न, बेहतर सामग्री का उपयोग, शानदार एसेंट्स और एक्सक्लूसिव मैट ग्रे थीम स्कूटर को बेहतरीन अपील देती हैं। यह राइडर को प्रीमियम और शानदार राइडिंग अनुभव प्रदान करती हैं।

यह ‘एक्ससेंस टेक्नोलॉजी’ के साथ 125सीसी बीएस-छह कॉम्प्लाइंट प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन के साथ आता है। यह 9 बीएचपी @ 7000 आरपीएम का पावर आउटपुट और 10.4 एनएम @ 55M आरपीएम का टॉर्क-ऑन-डिमांड देता है। स्टील्थ थीम डिजायन प्रीमियम ‘स्टील्थ’ क्रेस्ट बैजिंग, कार्बन फाइबर की पट्टियां, सफेद टोन और अलग-अलग टोन की पट्टियां नए स्कूटर को एक आधुनिक और युवा लुक देते हैं। एक्‍सक्‍लूसिव कलर स्कीम माएस्ट्रो एज 125 स्टील्थ एक्‍सक्‍लूसिव मैट ग्रे थीम में उपलब्ध है।

हीरो मोटोकॉर्प के सेल्स वआफ़्टरसेल्स के हेड नवीन चौहान के अनुसार हम नए माएस्ट्रो एज़ 125 स्टील्थ के साथ अपने फेस्टिव कैंपेन की शुरुआत करके काफी खुश हैं। यह एक बेमिसाल उत्पाद है। हमारा स्कूटर ब्रांड माएस्ट्रो एज ग्राहकों में भी अत्यधिक लोकप्रिय है। यह नया संकलन ब्रांड के आकर्षण को और बढ़ाएगा। हम आने वाले हफ्तों में कई नए उत्पाद लॉन्च करने वाले हैं, जो बाजार में अपने युवा, प्रीमियम और तकनीक-केंद्रित छवि के साथ उत्‍साह लेकर आएंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

डब्ल्यूबीबीएल : एडिलेड स्ट्राइकर्स में दोबारा शामिल हुईं स्टैफनी टेलर

Thu Oct 8 , 2020
एडिलेड। महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के आगामी संस्करण के लिए वेस्टइंडीज की कप्तान स्टैफनी टेलर दोबारा एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम में शामिल हो गई हैं। टेलर पिछले सीजन में स्ट्राइकर्स में शामिल हुई थीं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं और चोट के कारण वह टीम के लिए केवल दो मैच खेल पाई थीं। स्ट्राइकर्स के लिए […]