खेल

डब्ल्यूबीबीएल : एडिलेड स्ट्राइकर्स में दोबारा शामिल हुईं स्टैफनी टेलर

एडिलेड। महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के आगामी संस्करण के लिए वेस्टइंडीज की कप्तान स्टैफनी टेलर दोबारा एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम में शामिल हो गई हैं। टेलर पिछले सीजन में स्ट्राइकर्स में शामिल हुई थीं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं और चोट के कारण वह टीम के लिए केवल दो मैच खेल पाई थीं।

स्ट्राइकर्स के लिए अपने पहले मैच में टेलर ने मेलबर्न रेनगेड्स के खिलाफ 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। 29-वर्षीय टेलर ने स्ट्राइकर्स में शामिल होने से पहले सिडनी थंडर के लिए 58 मैच खेले हैं। टेलर ने 60 डब्ल्यूबीबीएल मैचों में 26.20 की औसत से 1074 रन बनाये हैं और 49 विकेट लिए हैं।

नवीनतम आईसीसी खिलाड़ी रैंकिंग के अनुसार टेलर नंबर वन एकदिनी बल्लेबाज हैं। एकदिनी हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में वह दूसरे स्थान पर हैं।

टेलर ने एक बयान में कहा, “मैं स्ट्राइकर्स के साथ जुड़कर वास्तव में खुश हूं। मैं स्ट्राइकर्स के लिए एक ऐसी प्रतियोगिता में वापसी कर रही हूं, जो मेरे करियर के लिए बहुत शानदार रही है। स्ट्राइकर्स एक शानदार फ्रेंचाइजी है और मैं इस सीजन की शुरुआत करने का और इंतजार नहीं कर सकती।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 4401, नए 469

Thu Oct 8 , 2020
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 469 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 2255 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 69395 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 2047 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 1772 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 27758 हो गई है। […]