विदेश

ईरान में हिजाब विरोधियों पर गोलियां, छह को भूना

तेहरान। ईरान (iran) में हिजाब (hijab) विरोधी प्रदर्शनकारियों (protesters) पर कुछ मोटरसाइकिल सवारों (motorcycle riders) ने अंधाधुंध फायरिंग (firing)  कर 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।


यहां के इजेह शहर में जब बड़ी संख्या में हिजाब विरोधी सडक़ पर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी कुछ मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। हमलावरों ने यहां पर मौजूद सुरक्षा बलों को भी निशाना बनाया। उधर इस घटना के कुछ देर बाद राजधानी तेहरान के मेट्रो स्टेशन पर भी अंधाधुंध फायरिंग की गई। गोलीबारी की घटना के बाद देश में प्रदर्शन और उग्र हो गया है तथा कई शहरों में हालात बेकाबू हो गए और बाजारों में कफ्र्यू जैसे हालात हैं।

Share:

Next Post

और एक लिव इन पार्टनर युवती की हत्या

Thu Nov 17 , 2022
नई दिल्ली।  दिल्ली (delhi) में अवैध संबंधों (illegal relations) की शंका के चलते लिव इन रिलेशनशिप (live in relationship) में रह रही एक युवती की उसके ही प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि उक्त युवक-युवती लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। इस दौरान युवक को उसके […]