लखनऊ। यूपी के लखनऊ से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि हिंदू परिवारों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। इस मामले के सामने आने के बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ और पुलिस ने चर्च में मौजूद बड़ी संख्या में लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
लखनऊ में धर्म परिवर्तन को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। लखनऊ के भरवारा क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की गई है। क्षेत्र वासियों ने आरोप लगाया है कि घर के अंदर बनाए गए चर्च में धर्म परिवर्तन किया जा रहा है। हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और चर्च में मौजूद बड़ी संख्या में लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
क्षेत्र वासियों का आरोप है कि बड़ी संख्या में हिंदू परिवारों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था। हंगामे की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। राजधानी लखनऊ के छोटा भरवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत का ये मामला है। लोगों को रेस्क्यू करने के बाद गोमतीनगर एक्सटेंशन की पुलिस जांच में जुटी है। इस मामले में एडिशनल डीसीपी ईस्ट लखनऊ पंकज कुमार सिंह का बयान सामने आया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved