जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

Horoscope: जानिए कैसा रहेगा रविवार का दिन, इस राशि के लोग नए बिजनेस में पैसा लगाने से पहले बरतें सावधानी

नई दिल्ली। एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला (Chirag Daruwala) से जानते हैं कि आपके लिए रविवार (Sunday) का दिन कैसा रहने वाला है. रविवार को कुंभ (Aquarius)राशि वालों का खुशमिजाज व्यवहार लोगों को उनकी ओर खींचेगा. वहीं कन्या (Virgo) राशि वालों के घर रविवार के दिन मेहमानों की आवाजाही रह सकती है।

मेष (Aries): रविवार को अपने पर्सनल कामों पर ज्यादा ध्यान दें. करियर में कोई बड़ी उपलब्धि मिलने के संकेत हैं. दोस्तों के साथ मिल कर नए कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं. ऑफिस का काम घर पर कर रहे (Work From Home) लोगों से सीनियर्स प्रसन्न रहेंगे।


वृषभ (Taurus): रविवार को दिल में एक नया जोश रहेगा. आपको कुछ अच्छे अवसर मिलेगें. नए सौदे से पहले उनके कानूनी पक्ष पर गौर करें. अधिकारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. घर में बदलाव की संभावना है, नया मकान खरीद सकते हैं. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा।

मिथुन (Gemini): रविवार को आप जो भी सोचेंगे उसमें आपको सफलता मिल सकती है. भाग्य में बढ़ोतरी से प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा. साझेदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वगैरह से दूर रहें. मन की बात कह देने से दुविधा दूर होगी. घर के लोग आपको भरपूर प्यार देंगे।

कर्क (Cancer): रविवार का दिन आपके लिए विशेष रूप से अच्छा है. इस दिन आप किसी प्रकार की पेमेंट के लेन-देन में सावधानी बरतें. आर्थिक स्थिति में सुधार की आशंका है. व्यवहार में परिवर्तन लाना जरूरी है. घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है।

सिंह (Leo): रविवार को आपका उत्साह चरम पर हो सकता है. कुछ आर्थिक मामलों के लिए दिन शुभ है. महिलाएं किचन में कामकाज को लेकर सतर्क रहें. कुछ लोग एक छोटा सा वेकेशन प्लान कर सकते हैं. तुलसी के पौधे में पानी डालें, दिन अच्छा बीतेगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

कन्या (Virgo): रविवार के दिन आपके घर में मेहमानों की आवाजाही रह सकती है. आप किसी नए बिजनेस में पैसा लगाने के बारे में सोच सकते हैं. विदेश में काम करने वालों के लिए दिन फलदायक होगा. दूसरों की चिकनी चुपड़ी बातों में आने से बचें. खानपान का विशेष ध्यान रखें।

तुला (Libra): तुला राशि वालों के लिए रविवार का दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में कुछ नए परिवर्तनों से सकारात्मक माहौल बनेगा. व्यापार के क्षेत्र में दूसरे लोगों से संपर्क करना आपके लिए फायदेमंद होगा. वैवाहिक चर्चाओं में सफलता मिलेगी. बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें।

वृश्चिक (Scorpio): गणेशजी कहते हे की, आज का दिन आपके लिए कुछ स्पेशल साबित हो सकता है। मार्केटिंग से जुड़े लोगों को आज कोई अच्छी डील हाथ लग सकती है। कारोबार में मनचाही सफलता मिलेगी। किसी भी स्थिति में खुद को तनावग्रस्त ना होने दें। चींटी को आटा खिलायें, मन प्रसन्न रहेगा।

धनु (Sagittarius): जो भी वादा करें उन्हें पूरा करने की कोशिश करें. कारोबारियों को जल्द बड़ी डील मिल सकती है. रविवार को उत्साह में धन का व्यय न करें. वर्क प्लेस पर अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें. आपके करीबी आपसे मनमुटाव रख सकते हैं।

मकर (Capricorn): आप की बातों से लोग प्रभावित होंगे. अपना पूरा फोकस अपने टारगेट पर रखें. प्रॉपर्टी में निवेश का सही समय है. आपकी बुद्धिमानी और कार्य के प्रति निष्ठा की अधिकारी वर्ग प्रशंसा करेंगे. कार्यस्थल पर महिला सहकर्मियों का सम्मान करें. परिवार में कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है।

कुंभ (Aquarius): रविवार को आपका खुशमिजाज व्यवहार लोगों को आपकी ओर खींचेगा. बच्चों के साथ ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं. आपके शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे, सावधान रहें. किसी काम में अपने प्रिय से सहायता ले सकते हैं।

मीन (Pisces): रविवार को आपको जरूरी कामों में सफलता मिलने वाली है. बचत योजनाओं में निवेश करने के लिए यह एक अच्छा समय है. कार्यक्षेत्र में प्रगतिशील और बड़े बदलाव करने में सहकर्मी आपका पूरा सहयोग करेंगे. आपके व्यवहार को लेकर पड़ोसी आपकी तारीफ करेंगे।

Share:

Next Post

चुनाव प्रचार के लिए EC की नई गाइडलाइन, 50 फीसदी क्षमता के साथ निकाल सकेंगे रैली

Sun Feb 13 , 2022
नई दिल्ली। कोरोना (corona) की वजह से चुनावी मौसम में प्रचार (campaigning during election season) पर कई तरह की पाबंदियां लगी हुई थीं. लेकिन अब चुनाव आयोग (Election commission) ने कम होते मामलों के बीच कई तरह की पाबंदियों से छूट दे दी है. अब हर राजनीतिक दल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुले मैदान […]