img-fluid

हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर फिर दागी मिसाइल, एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम किया हमला

July 06, 2025

नई दिल्ली. इजरायली सेना (IDF) ने शनिवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि यमन (Yemen) की तरफ से इजरायल (Israel) की ओर एक मिसाइल (missile) दागी गई, जिससे कई इलाकों में सायरन बज उठे.



इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम्स ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए मिसाइल को इंटरसेप्ट कर लिया. साथ ही, नागरिकों को गृह होम फ्रंट कमांड (Home Front Command) के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.

हूती विद्रोहियों को इजरायल की चेतावनी
IDF ने बयान जारी कर कहा कि एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सक्रिय है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. यह हमला ऐसे समय हुआ है जब इजरायल ने यमन के हूती विद्रोहियों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने गाज़ा के समर्थन में हमले जारी रखे तो उन पर नौसैनिक और हवाई नाकाबंदी लगाई जा सकती है.

गौरतलब है कि अक्टूबर 2023 से शुरू हुए गाज़ा युद्ध के बाद से हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर कई मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं, जिनका अधिकांश हिस्सा या तो इंटरसेप्ट कर लिया गया या लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया. इन हमलों से लाल सागर में वैश्विक शिपिंग मार्गों में भारी बाधा उत्पन्न हुई है. इजरायल ने इन हमलों के जवाब में यमन में कई बार जवाबी हमले भी किए हैं.

Share:

  • तख्त श्री पटना साहिब ने सुखबीर सिंह बादल को ‘तनखैया’ घोषित किया, SGPC ने जताई नाराजगी

    Sun Jul 6 , 2025
    चंडीगढ़। बिहार स्थित तख्त श्री पटना साहिब (Takht Sri Patna Sahib) के जत्थेदारों ने शनिवार को शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) को उनके समक्ष उपस्थित न होने और निर्देशों की अनदेखी करने के लिए ‘तनखैया’ (Tanakhaiya) (धार्मिक दंड का दोषी) घोषित किया। तख्त श्री पटना साहिब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved