जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

कच्चा केला फैट सेल्स को कैसे करता है बाहर, यहाँ हैं इसके फायदे

डेस्क।  ये तो हम सब जानते हैं कि केले (Bananas) खाने से कई फायदे होते हैं और केला (Bananas) कई तरह से शरीर (the body)  को बहुत फायदा पहुंचाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं पीले (Yellow) और पके हुए केले (Bananas) के साथ कच्चा केला (Raw banana) भी आपकी हेल्थ के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होता है। कच्चा केला हेल्थ के लिए दवाइयों का काम करता है और इससे शरीर की कई सारी दिक्कतें दूर हो जाती है और बीमारियां भी खत्म हो जाती है। आइए जानते हैं कच्चा केला खाने के कुछ फायदे।

कच्चे केला पौटेशियम (potassium) का जबरदस्त खजाना होता है और हमारे इम्यूनिटी सिस्टम (immunity system)  को ठीक रखता है और आपको बहुत एनर्जी देता है। इसमें विटामिन (Vitamins) बी-6 और विटामिन (Vitamins)  सी होता है, जो कि कोशिकाओं को पोषण देने का खूब काम करता है।

कच्चे केले (raw bananas) में सेहत के लिए लाभदायक स्टार्च (beneficial starch) भी पाया जाता है, जो कि आपको हेल्थ (healthc)के लिए बहुत फायदेमंद होता है और इसमें पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सिडेंट आपको कई बामिरियों से दूर भी रखते हैं, इसलिए हर रोज एक कच्चा केला आपकी हेल्थ बना सकता है और दिन में कभी भी आप यह खा सकते हैं।


केला मोटापे (obesity) को नियंत्रण करने का काम भी करता है और मोटापे की वजह से कई अन्य दिक्कतें भी होना शुरू हो जाती है। कच्चे केले में फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है और यह अनावश्यक फैट सेल्स को बाहर कर देता है।

साथ ही कच्चा केला पाचन संबंधी समस्याओं को भी दूर करता है, जिससे आपकी कब्ज की समस्या भी दूर हो जाती है। केले में पाए जाने वाले स्टार्च आंत की सभी अशुद्धियों को बाहर कर देता है, जिससे आपका पेट बिल्कुल साफ हो जाता है।

साथ ही यह शुगर कंट्रोल करने में भी बहुत सहायक है और शुगर के शुरुआती स्तर में इसका नियमित सेवन किया जाए तो शुगर की दिक्कत भी खत्म हो सकती है।

कच्चा केला स्किन की भी दिक्कतों को दूर करता है और अधिक पानी पीने के साथ साथ इसका सेवन करते हैं तो इससे कील मुहांसे की दिक्कत कुछ ही दिनों में विल्कुल खत्म हो जाती है। इतना ही नहीं कच्चे केले से बाल झड़ने, कॉलेस्ट्रॉल की परेशानी भी विल्कुल दूर होती है।

Share:

Next Post

त्वचा के लिए क्यों जरूरी एलोवेरा, जानिए होने वाले फायदे

Wed Dec 29 , 2021
डेस्क। एलोवेरा (Aloe vera) हमारी सेहत (Health) के लिए भी काफी लाभकारी (beneficial) माना जाता है। हर रोज एक चम्मच ऐलोवेरा (aloe vera) लेने से स्वास्थ्य संबंधी (health related) कई रोग दूर रहते है। चलिए आइये जानते हैं ऐलोवेरा के लाभ के बारें में।  एलोवेरा से गैस्ट्रिक समस्या दूर होती हैं। एक चम्मच एलोवेरा जूस […]