img-fluid

टमाटर की कीमतों में भारी उछाल, देश के इस हिस्से में अब 140 रुपये तक पहुंचे दाम

December 07, 2021

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमतों (Tomato Prices) में एक बार फिर से भारी उछाल आया है। दक्षिण भारत (South India) के कई शहरों में टमाटर की खुदरा बाजार (Retail Price) में कीमतें 140 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। भारी बारिश के कारण सप्लाई बाधित होने से दक्षिण भारत में टमाटर महंगा हुआ है। भारत सरकार के उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक टमाटर दक्षिण भारत के अंडमान निकोबार के मायाबंदर में 140 रुपये और पोर्ट ब्लेयर में 127 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. वहीं, केरल के तिरुवनंतपुरम में टमाटर का भाव 125, पलक्कड और वायनाड में 105, त्रिसूर में 94, कोझिकोड में 91 और कोट्टायम में 83 रुपये प्रति किलो है।

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में टमाटर 77 रुपये प्रति किलो, तिरुपति में 72, तेलंगाना के वारंगल 85 और पुडुचेरी में टमाटर के भाव 85 रुपये प्रति किलो थे. वहीं, अगर मेट्रो शहरों के दाम देखें तो सोमवार को मुंबई में टमाटर 55, दिल्ली में 56, कोलकाता में 78, और चेन्नई में 83 रुपये प्रति किलो बिके।


दक्षिण भारत में टमाटर की कीमत आसमान पर
बता दें कि देश के ज्यादातर रिटेल मार्केट्स में सितंबर के आखिर महीने से ही टमाटर की कीमतें ऊंची बनी हुई हैं, लेकिन दक्षिणी राज्यों में इस बार लगातार बारिश से टमाटर की कीमतों में तेज उछाल आया है। भारत सरकार ने डाटा जारी करते हुए कहा है कि टमाटर के दामों में ताजा बढ़ोतरी भारी बारिश के कारण हुई है. बारिश के कारण इसकी आपूर्ति गड़बड़ा गई है।

इन हिस्सों में टमाटर के क्या हैं दाम
उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को उत्तर भारत में टमाटर की कीमतें 30-83 प्रति किलो थीं. वहीं, देश के पश्चिम हिस्से में 30-85 किलो और पूर्वी भारत में 39-80 रुपये किलो टमाटर के भाव थे. देश के अधिकांश हिस्से में पिछले कई सप्ताह से टमाटर के औसत कीमत 60 रुपये किलो बनी हुई है।

कर्नाटक के मेंगलुरु और तुमकुरु में 100 रुपये प्रति किलो, धारवाड़ में 75, मैसूरू में 74, शिवमोगा में 67, दावणगेरे में 64 तो बेंगलुरु में 57 रुपये किलो चल रहे हैं. वहीं, तमिलनाडु में भी टमाटर रामनाथपुरम में 102 रुपये प्रति किलो, तिरुनेलवेली में 92, कुड्डालोर में 87, चेन्नई में 83 और धर्मपुरी में 75 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं।

Share:

  • भारत सैन्य हथियार बनाने में आत्मनिर्भरता की तरफ तेजी से बढ़ रहा,टॉप 100 में 3 कंपनियां हमारी

    Tue Dec 7 , 2021
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ‘मेक इन इंडिया’ (Make in India) अभियान के सकारात्मक नतीजे एक नई रिपोर्ट में सामने आये हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत सैन्य हथियार बनाने में आत्मनिर्भरता (India’s self-reliance in making military weapons) की तरफ तेजी से बढ़ रहा है और यही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved