टेक्‍नोलॉजी व्‍यापार

जल्‍दी करें रिचार्ज आज से Jio के बढ़ रहे नए टैरिफ प्‍लान

नई दिल्ली। देश में चल रही टेलीकाम सेक्‍टर (telecom sector) में प्रतिस्‍पर्धा के बीच कंपनियों आए दिन अपने टैरिफ प्‍लानों में बढ़ोत्‍तरी कर रहीं हैं। देश की शीर्ष कंपनी यानि Jio ने भी अपने Plans महंगे कर दिए हैं और आज यानि 1 दिसंबर से नए रेट्स भी लागू हो जाएंगे, ऐसे में जो भी Jio यूजर्स 1 दिसंबर के बाद अपना मोबाइल नंबर रीचार्ज करता है उन्हें एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने होंगे।

बता दें कि कुछ दिन पहले एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (वीआई) (Airtel and Vodafone-Idea (Vi)) के बाद जियो (Jio) ने भी ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया है। जियो ने रविवार को जारी बयान में बताया कि नए टैरिफ प्लान 01 दिसंबर 2021 से लागू होंगे।



रिलायंस जियो ने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में 16 रुपये से लेकर 480 रुपये तक का इजाफा किया है। जियोफोन के लिए विशेष तौर पर लाए गए पुराने 75 रुपये के प्लान की नई कीमत अब 91 रुपये होगी। वहीं, अनलिमिटेड 129 रुपये वाला टैरिफ प्लान अब 155 रुपये में मिलेगा। जियो ने सबसे ज्यादा 480 रुपये की बढ़ोतरी 365 दिन की वैलिडिटी वाले उस प्लान में किया है, जो अभी 2399 रुपये में पड़ता है।

उल्लेखनीय है कि एयरटेल ने वॉइस प्लान, अनलिमिटेड वॉइस प्लान और डेटा टॉप-अप सहित विभिन्न प्रीपेड प्लान की दरों में 20-25 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। एयरटेल की नई दरें 26 नवंबर से लागू हो गईं। वहीं, एयरटेल के बाद वोडाफोन-आइडिया ने भी अपने सभी टैरिफ प्लान्स में बढ़ोतरी किया था। वीआई ने मोबाइल कॉल और डेटा दरों में 20-25 फीसदी की वृद्धि है, जो 25 नवंबर से प्रभावी हो गईं है।

Share:

Next Post

शादी की खबरों के बीच सारा के साथ दिखे विक्की कौशल, यूजर ने कहा- कटरीना कैफ के...

Tue Nov 30 , 2021
डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह धनुष और अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। हाल ही में, इस फिल्म का गाना ‘चकाचक’ रिलीज हुआ, जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन इस गाने के […]