जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

Police का आदमी हूॅ, समझौता कराने का पैसा दो वरना फसा दूंगा

  • पीडि़त ने केंट थाने में दर्ज करायी शिकायत, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। पेंटीनाका में एक कार व दो पहिया वाहन के बीच टक्कर होते-होते बचने के मामले में हुई तू-तू, मैं-मैं का फायदा एक व्यक्ति ने उठाया और दोनों को समझाईश देते हुए मामला शांत कराया। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने कार सवार युवक को फोन कर पैसो की डिमांड करते हुए धमकाना शुरु कर दिया। आरोपी ने खुद को पुलिस का आदमी बताते हुए पैसो की डिमांड करनी शुरु कर दी। जिससे परेशान होकर कार चालक ने मामले की शिकायत केंट पुलिस में दर्ज करायी। पुलिस अब आरोपी बिचौलियें की तलाश कर रहीं है। पुलिस ने बताया कि बरेला कटियाघाट निवासी आर्डबिन डिसूजा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह शादी-पार्टियों में खाना बनाने का काम करता है। रात करीब 10 बजे वह अपनी ईका गाड़ी से महावीर कम्पाउंड सदर खाना बनाने जा रहा था। उसी समय पेंटीनाका के पास एक मोटर साइकिल का चालक अनियंत्रित होकर उसके वाहन के समीप आ गया, जिसने बाद में अपनी बाईक संभाल ली। इसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हुई और मामला रफा-दफा हो गया। इस बीच एक अन्य व्यक्ति वहां पर मौजूद था। जिसने उससे मोबाईल नंबर ले लिया और अपना नंबर दिया। इसके बाद उक्त व्यक्ति का उसके मोबाईल पर फोन आने लगा कि मैने समझौता कराया है, मुझे पैसे दो, कितना देना है पूछने पर उसने कहां जब मिलोगे तब बताऊंगा। इसके बाद कई मर्तबा फोन कर वह धमकाने लगा कि मैं पुलिस का आदमी हूॅ, यदि पैसे नहीं दोगे तो तुम्हें फंसा दूंगा। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Share:

Next Post

पति की शिकायत लेकर महिला पहुंची Sonu Sood के पास, एक्टर ने सबके सामने लगा दी फटकार

Sat Aug 14 , 2021
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) अक्सर लोगों की मदद करते नजर आते हैं. उनके घर के दरवाजे हर जरूरतमंद के लिए खुले हुए हैं. हाल ही में एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर एक्टर के पास पहुंची. एक्टर ने भी महिला की पूरी बात सुनी और फिर उनकी समस्या […]