डेस्क: तिब्बती बौद्ध धर्म (Buddhist Spiritual) गुरु दलाई लामा (Dalai Lama) ने शनिवार (5 जुलाई, 2025) को अपने उत्तराधिकारी (Successor) की घोषणा के बारे में चल रही अफवाहों (Rumors) पर विराम लगाते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे लोगों की सेवा करने के लिए 30-40 साल और जीवित रहेंगे.
धर्मशाला के मैक्लोडगंज में स्थित मुख्य दलाई लामा मंदिर (त्सुगलागखांग) में रविवार को अपने 90वें जन्मदिवस से पहले दीर्घायु प्रार्थना समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास स्पष्ट संकेत हैं कि अवलोकितेश्वर का आशीर्वाद उनके साथ है.
रिपोर्ट के मुताबिक, तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा ने कहा कि कई भविष्यवाणियों को देखते हुए मुझे लगता है कि मुझ पर अवलोकितेश्वर का आशीर्वाद है. मैंने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है. आप सभी की प्रार्थनाएं अब तक फलदायी रही हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हालांकि हमने अपना देश खो दिया है और हम भारत में निर्वासन में रह रहे हैं, लेकिन यहीं मैं जीवों को काफी लाभ पहुंचाने में सक्षम रहा हूं, जो यहां धर्मशाला में रह रहे हैं. मैं जितना संभव हो सके जीवों को लाभ पहुंचाने और उनकी सेवा करने का इरादा रखता हूं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved