खेल

आईसीसी दशक अवॉर्ड्सः कोहली और धोनी को दिए गए मुख्य पुरस्कार

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा दशक का सर्वश्रष्ठ पुरुष क्रिकेटर और दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे पुरुष क्रिकेटर चुना गया है। 

इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर और अफगानिस्तान के राशिद खान को दशक का सर्वश्रेष्ठ टी 20 क्रिकेटर चुना गया है। वहीं, भारत के महेंद्र सिंह धोनी को दशक के खेल भावना का पुरूस्कार मिला है। 

उल्लेखनीय है कि, कोहली पिछले दस साल से दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीनों प्रारूपों में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं। कोहली ने पिछले दस साल में तीनों प्रारूपों में कुल 66 शतक और 94 अर्धशतक जड़े हैं।

 वनडे क्रिकेट में कोहली के रिकॉर्ड की बात करें तो वे पिछले 10 साल में इस प्रारूप में 10000 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। इस दौरान उनकी औसत 61.83 रही है। इस प्रारूप में उन्होंने पिछले 10 साल में 39 शतक और 48 हाफ सेंचुरी जड़ी हैं। 

जबकि, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्मिथ ने पिछले दस साल में 7040 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 26 शतक और 28 अर्धशतक जड़े हैं, जबकि उनकी औसत 65 से ज्यादा रही है। राशिद खान की बात करें तो उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पिछले 10 साल में सर्वाधिक 89 विकेट अपने नाम किए हैं।

Share:

Next Post

कांग्रेस 136 वां स्थापना दिवस मना रही है, उधर राहुल नौ दो ग्यारह हो गए : CM शिवराज

Mon Dec 28 , 2020
भोपाल। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कांग्रेस स्थापना दिवस के ठीक पहले छुट्टी पर जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कई नेता उन पर तंज कस रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सोमवार सुबह एक ट्वीट कर राहुल गांधी पर तंज कसा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह […]