img-fluid

सर्विस सेंटरों पर नर्मदा या बोरिंग के पानी का उपयोग किया तो होगी कड़ी कार्रवाई

May 21, 2025

ट्रीटेड वाटर से ही धुल सकेंगे वाहन
ट्रीटेड वाटर से गाडिय़ां धोने का काम शुरू करें, गर्मी बीतने को और अब निगम को याद आई

इन्दौर। पिछले पांच सालों से शहर (Indore) के हजारों सर्विस सेंटरों (service centers) पर दिनभर में सैकड़ों गाडिय़ां (gaadiyaan) बोरिंग (boring) और नर्मदा (Narmada) के पानी से धुलती हैं और नगर निगम अब तक चेतावनी देने के काम करता रहा है। गर्मी का मौसम अंतिम दौर में है और निगम को फिर सर्विस सेंटरों की याद आई तो जाहिर सूचना जारी कर दी गई।



शहर के कई सर्विस सेंटरों पर रात में टैंकरों से पानी वाटर टैंक में खाली होता है और दिन में कई गाडिय़ां धोने का सिलसिला शुरू होता है। कुछ जगह तो पिछले कुछ माह पहले निगम ने कई सर्विस सेंटरों से नर्मदा के बड़े कनेक्शन का मामला पकड़ा था और संबंधितों पर कड़ा जुर्माना लगाया था। तत्कालीन आयुक्त प्रतिभा पाल ने शहरभर के सर्विस सेंटरों के लिए आदेश जारी किया था कि सर्विस सेंटरों पर नर्मदा और बोरिंग के पानी का उपयोग नहीं किया जाएगा, इसकी सूचना भी सभी सर्विस सेंटर संचालकों को भेजी थी, मगर उसके बावजूद सेंटरों पर नर्मदा और बोरिंग के पानी का धड़ल्ले से उपयोग होता रहा है। आज फिर नगर निगम ने जाहिर सूचना जारी करते हुए सर्विस सेंटर संचालकों को चेतावनी दी है कि वे अपने यहां बोरिंग और नर्मदा के पानी का उपयोग गाडिय़ां धोने में कतई न करें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बिल्डिंग निर्माण से लेकर पेड़-पौधों के लिए है पानी
शहर के जितने सर्विस सेंटर हैं, वे अभी तक बोरिंग या नर्मदा के पानी से चल रहे थे, जबकि इन सेंटरों को ट्रीटेड वाटर का उपयोग करना चाहिए। निगम द्वारा बनाए गए सैप्टिक टैंक से ट्रीटेड वाटर हासिल किया जाता है, जिन्हें पेड़-पौधों को देने के साथ ही बिल्डिंगों के निर्माण कार्य में उपयोग लिया जा सकता है। इसके लिए निगम ने शहरभर के विभिन्न स्थानों पर 48 ट्रीटेड वाटर के हाइड्रेंट बनाए गए हैं। वहां से इन लोगों को पानी खरीदना चाहिए, लेकिन ये पेयजल के उपयोग में आने वाला पानी अनुपयोगी कार्यों में खर्च कर रहे हैं। अब इन पर कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • छत्तीसगढ़: अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षाबलों ने किया 30 नक्सली का एनकाउंटर

    Wed May 21 , 2025
    रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर में सुरक्षा बलों (Security forces) और नक्सलियों (Naxalites) के बीच बुधवार को मुठभेड़ हो गई. जिसमें सुरक्षा बलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया है. इस बात की जानकारी गृह मंत्री विजय शर्मा ने खुद दी है. गृह मंत्री ने कहा कि 30 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved