देश

अब चीनी घुसे तो मार देंगे गोली

नई दिल्ली। चीनी सैनिकों द्वारा पिछले 24 घंटे में भारतीय सीमा में दो बार घुसपैठ किए जाने के बाद भारत ने चीन से लगी सीमा पर जवानों की तैनाती शुरू कर दी है।
गृह मंत्रालय द्वारा बुलाई गई आपात बैठक में निर्णय लिया गया कि चीन के खिलाफ सेना आक्रोशित रहेगी। साथ ही भारत सरकार ने चीन को चेतावनी दी कि अगर घुसपैठ की दोबारा कोशिश की तो हमारे सैनिक गोलियां चलाएंगे। विदेश मंत्रालय ने चीन पर आरोप लगाया कि वह लगातार घुसपैठ कर रहा है और दोनों देशों के बीच हुए समझौते का उल्लंघन कर रहा है।


39 हजार करोड़ के रक्षा सौदों को सरकार की मंजूरी
एलएसी पर भारत और चीन के बीच टकराव के कारण केंद्र की मोदी सरकार ने 38 हजार 900 करोड़ के रक्षा खरीद को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कई रक्षा सौदों को भी मंजूरी दे दी गई है। सेना को 300 करोड़ तक के हथियार खरीदने की भी छूट दे दी गई है। रक्षा खरीद के तहत 33 लड़ाकू विमान, मिसाइलें एवं भारी मात्रा में हथियार खरीदे जा रहे हैं। अमेरिका से 72 हजार असाल्ट राइफल एवं इजराइल से हैरान ड्रोन एवं स्पाइक बम खरीदे जा रहे हैं। वहीं 1000 किलोमीटर दूर तक मार करने वाली क्रूज मिसाइलें भी बनाई जा रही हैं।

Share:

Next Post

मरीजों के लिए 1 हजार बेड तैयार

Wed Sep 2 , 2020
कल से सुपर स्पेशलिटी में भी भर्ती होंगे कोविड पेशेंट निजी अस्पतालों के आईसीयू भी खाली, मगर महंगे शुल्क के कारण नहीं जाना चाहते मरीज इंदौर। पिछले दिनों उद्घाटित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भी कल से कोरोना मरीजों की भर्ती शुरू की जाएगी। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन आधे से ज्यादा मरीज […]