मनोरंजन

डायरेक्टर को नहीं किया फेवर, तो फिल्म से काटे सीन्स, एक्ट्रेस का खुलासा


मुंबई: भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्ट्रेस पाखी हेगड़े बहुत बड़ा नाम है. पाखी इंडस्ट्री में बहुत से फीमेल सेंट्रिक किरदारों के लिए जानी जाती हैं. निरहुआ रिक्शावाला से इंडस्ट्री में सक्सेस का स्वाद चखने वालीं पाखी ने अपने करियर, फीस डिफरेंस, कास्टिंग काउच जैसे कई मुद्दों पर बातचीत की है.

एक्ट्रेसेस को गंदी निगाहों से देखते थे लोग
आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान पाखी कहती हैं, मैंने जब भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था, तो मुझसे लोग कहते थे कि भोजपुरी क्यों? क्योंकि लोगों की राय इस इंडस्ट्री को लेकर अच्छी नहीं है. कई लोग भोजपुरी एक्ट्रेसेज को नीची निगाहों से देखते हैं. मुझे इस सच्चाई से कोई इंकार नहीं है. मैंने अपनी परफॉर्मेंस से एक्ट्रेसेज की नई इमेज बनाने की कोशिश की है. मेरी कई फिल्में रही हैं, जो फीमेल सेंट्रिक होती हैं. मैंने कभी इनका लोड नहीं लिया है, मेरा सारा फोकस मेरी एक्टिंग और अच्छी स्क्रिप्ट पर रहा है. मैं कभी भी इनसे समझौता नहीं करती हूं.

मेल एक्टर को मिलता है फायदा
जब पाखी ने निरहुआ रिक्शावाला की थी, तो वे और निरहुआ दोनों ही इंडस्ट्री में नए थे. इस फिल्म को पाखी अपने करियर का टर्निंग पॉइंट मानती हैं. इस फिल्म के बाद निरहुआ रातोरात सुपरस्टार बन गए और उनकी फीस कहीं ज्यादा बढ़ गई, लेकिन पाखी की फीस पर इसका कोई असर नहीं पड़ा था. इस पेमेंट गैप पर पाखी कहती हैं. यह बात सच है कि जब भी कोई फिल्म सुपरहिट होती है, तो मेल एक्टर को ही इसके सक्सेस का फायदा मिलता है. एक्ट्रेसेस पीछे रह जाती हैं. यह मेल डोमिनेट इंडस्ट्री है, अपनी जमीन तलाशने में हम एक्ट्रेसेज को बहुत से चैलेंज फेस करने पड़ते हैं. इस माइंडसेट को बदलना बहुत जरूरी है. आपको अपना स्टैंड खुद लेना पड़ता है. आपको अपना परफॉर्मेंस इतना स्ट्रॉन्ग करना पड़ता है, ताकि लोग आपकी वैल्यू समझ सके. हां, इसमें आपके पास लिमिटेड काम ही रह जाते हैं, फिल्में कम मिलने लगती हैं. आपको किसी न किसी मामले में समझौता करना पड़ता है. मैंने इस दौरान कई फिल्में गंवाई हैं.


मेरे कई को-स्टार्स रहे हैं, जो इन दिनों पॉलिटिक्स में हैं. दिनेश नए-नए सांसद बने हैं. जब मेरी पहली मुलाकात उनसे हुई थी, तो वो इस डायलमा में थे कि एक्टिंग करनी है या सिंगिंग. क्योंकि दिनेश एक बेहतरीन सिंगर हैं. वो एक्टिंग सीखना चाहते थे और इसे कबूलने में दिनेश को कोई हिचक नहीं होती थी. बहुत ही ग्राउंडेड एक्टर हैं. उन्होंने खुद से अपना मुकाम बनाया है. आज मैं उनकी अचीवमेंट से बहुत खुश हूं. हमने पचास फिल्में साथ की हैं, हमारी फिल्म जब भी आती थी, तो हमारी जोड़ी को धर्मेंद्र-हेमा मालिनी, अमिताभ-रेखा बताया जाता था. हमारी फिल्म आ रही थी, तो मतलब सामने कोई दूसरी फिल्म थिएटर पर लग ही नहीं सकती थी. हमारी जोड़ी को फैंस इतना पसंद करते थे. मुझे याद है सलमान खान की भी उस वक्त कोई फिल्म रिलीज हुई थी, उन्होंने कहीं किसी से इंटरव्यू में पूछा भी था कि कौन है ये निरहुआ.

लाइमलाइट में बने रहना स्टार के लिए जरूरी
आजकल स्टार निगेटिव पब्लिसिटी में ज्यादा यकीन रखते हैं. एक दूसरे की नीचा दिखाकर लाइमलाइट में बने रहने की कोशिश करते हैं. उनके यही झगड़ों की वजह से भोजपुरी इंडस्ट्री की इमेज और भी धूमिल होती जा रही है. मैं मानती हूं रिग्रेसिव पब्लिसिटी काम आती है, लेकिन उसकी भी कोई मर्यादा होनी चाहिए और किसी का नुकसान न हो, इस बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. यह फनी है न कि आप एक दूसरे पर छीटाकंशी करते हो फिर कुछ समय बाद साथ नजर आने लगते हो. ये वाकई में बहुत ही अजीब सा रवैया है.

‘करमा सबका हिसाब लेता है’
कास्टिंग काउच पर पाखी कहती हैं, जब मैं इंडस्ट्री में नई आई थी. हिंदी फिल्म में काम की तलाश के दौरान मेरे एक्स्पीरियंस थोड़े अच्छे नहीं रहे हैं. कई बार मुझसे लोगों ने कहा है मैडम ये लाइन ‘आपके लिए नहीं’ है. मैं जब कुछ फिल्में कर रही थी, जिसका नाम नहीं लेना चाहूंगी. मैंने देखा कि एक फिल्म में मेरा रोल काट दिया गया था, मेरा पार्ट किसी और को बढ़ा दिया गया था. उस फिल्म में मेरा होना या न होना एक बराबर ही था. मैं बहुत निराश हुई थी, इसका कारण यही था मैंने डायरेक्टर को ‘फेवर’ नहीं किया था. फिर वो कहते हैं न करमा सबका हिसाब लेता है. मैंने बाद में देखा कि वो डायरेक्टर अब फिल्मों में अच्छे प्रोजेक्ट नहीं कर रहा है और मैं भोजपुरी इंडस्ट्री की स्टार बन गई.

Share:

Next Post

तहलका मचाने आ रही 5 दरवाजों वाली महिंद्रा थार, इनको देगी टक्कर

Mon Jul 25 , 2022
नई दिल्ली। महिंद्रा अब अपनी सबसे पॉपुलर गाड़ियों में से एक थार को नए अवतार में पेश करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी पांच दरवाजों के साथ इसे बाजार में उतारेगी। कंपनी अब इस एसयूवी की सफलता को और भुनाना चाहती है। ऐसे में इसके 5 डोर वर्जन के लॉन्च होने […]