जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

जोड़ों के दर्द की समस्‍या से निजात पाना चाहतें हैं तो इन सुपफूड को डाइट में करें शामिल

आज के समय में जोड़ो के दर्द (Joint pain) की समस्‍या होना आमबात है लेकिन यह समस्‍या आगे जाकर बड़ा रूप ले सकती है । जोड़ों के आसपास की नसों में सूजन आ जाती है, जिससे अकड़न महसूस होने लगती है और जोड़ों में दर्द बढ़ने होना शुरू हो जाता है। इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं, साथ ही दवाइयां, तेल और बाम का इस्तेमाल करते हैं। मगर फिर भी जोड़ों में दर्द (Joint pain) में कुछ खास आराम नहीं मिलता है। अगर आप भी ऐसी समस्या से परेशान हैं, तो आपको डाइट में कुछ खास फूड्स को शामिल करना चाहिए।

बादाम
इसमें विटामिन E (Vitamin E) पाया जाता है, जो कि जोड़ों के दर्द (Joint pain) के लिए बहुत लाभकारी है। खासतौर पर बादाम में ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो कि सूजन और गठिया के लक्षणों को कम करने में मददगार साबित है। इसके अलावा मछली और मूंगफली में भी ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है।

पपीते का सेवन
इसमें विटामिन C की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाता है, साथ ही जोड़ों के दर्द (Joint pain) को भी खत्म करता है।



हल्दी का दूध और केसर
हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी (Anti inflammatory) गुण पाए जाते हैं, जिससे जोड़ों के दर्द (Joint pain) में काफी आराम मिलता है। इसके साथ ही दूध भी कैल्शियम का अच्छा स्त्रोत माना जाता है। इससे हड्डियां मजबूत बनी रहती हैं। कई रिसर्च में बताया गया है कि हल्दी गठिया के दर्द में बहुत लाभकारी है, इसलिए सर्दियों के मौसम में एक ग्लास गर्म दूध में हल्दी और केसर डालकर जरूर पीना चाहिए।

मेथी
मेथी के दाने (Fenugreek seeds) ज्वाइंट पेन में काफी लाभकारी होते हैं, क्योंकि मेथी में कई औषधिय गुण पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों के लिए रामबाण साबित है।

प्याज और लहसुन (Onion and garlic)
प्याज और लहसुन (Onion and garlic) के सेवन से जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है। विशेषज्ञों का कहना है कि इनमें कई ऐसे तत्व होते हैं, जो जोड़ों के दर्द (Joint pain) में फायदेमंद साबित है।

अमरूद
अमरूद एक ऐसा फल है, जो खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है। इसके साथ ही सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

पनीर
पनीर के सेवन से शरीर को कैल्शियम मिलता है, जो हमारी हड्डियों के लिए लाभकारी है।

नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍यज जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

Next Post

National Highways के आस-पास होगा खूबसूरत नजारा, और भी कई सुविधाएं देगा NHAI

Thu Mar 25 , 2021
नई दिल्ली। देश में राष्ट्रीय राजमार्ग तैयार करने वाली अथॉरिटी NHAI ने एक बहुत अच्छा स्पेशल प्लान हमारे और आपके लिए बनाया है। प्लान के मुताबिक नेशनल हाईवे के दोनों ओर अगले पांच सालों में नेशनल हाईवे के दोनों तरफ 600 आधुनिक सुविधा केंद्र खोले जाएंगे और आस-पास के माहौल को और हरा-भरा बनाया जाएगा। […]