मध्‍यप्रदेश

दिनदहाड़े बदमाशों ने ATM कैश वैन से लूटे 30 लाख रुपये, एक कर्मचारी की मौत, दो घायल

जबलपुर। जबलपुर में दिन दहाड़े बड़ी घटना सामने आई है, शहर के तिलहरी इलाके में बदमाशों ने एटीएम कैश वैन को लूट लिया है वही वैन में तैनात दो सुरक्षा कर्मियों को गोली मार दी, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, घटना दोपहर की बताई जा रही है। सुरक्षा कर्मियों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। डॉक्टरों ने सिक्योरिटी गार्ड को प्रारंभिक जांच के बाद मृत घोषित किया। शेष दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बदमाश अपने साथ करीब 30 लाख रुपये लूटकर ले गए हैं।

मामला शुक्रवार दोपहर का है। गौराबाजार थाना क्षेत्र में बिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा के एटीएम में दोपहर ढाई बजे के करीब कैश जमा करने टीम पहुंची थी। वहां घात लगाकर दो युवक इंतजार कर रहे थे। जैसे ही कैशियर राज बहादुर सिंह और श्रेयांश ताम्रकार एटीएम में घुसे, वहां पहले से छिपे बैठे नकाबपोश ने फायरिंग शुरू कर दी। सीएसपी आलोक शर्मा के मुताबिक एटीएम में राज बहादुर सिंह और श्रेयांश के घुसते ही उन पर फायरिंग कर दी और युवक कैश पेटी लेकर बाहर गया। टीम के साथ आए सिक्योरिटी गार्ड राज बहादुर पटेल हरकत में आता, उससे पहले ही वहां मोटर साइकिल के साथ मौजूद युवक ने उसे गोली मार दी।


एटीएम से निकले युवक ने भी सिक्योरिटी गार्ड पर फायर कर दिया। कैश वैन के ड्राइवर विकास यादव को तो उतरने का वक्त तक नहीं मिला। दोनों युवक बाइक पर बैठकर फरार हो गए। पुलिस बैंक और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिग खंगाल रही है। सीसीटीवी कैमरे में घटना रिकॉर्ड हुई है, पर चेहरा ढंका होने की वजह से चेहरे ठीक से दिखाई नहीं दे रहे हैं।

पुलिस ने पूरे शहर की नाकाबंदी कर तलाश तेज कर दी है। पुलिस को घटनास्थल से आधा दर्जन चले हुए कारतूस मिले है। घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया, उससे लग रहा है कि आरोपी कई दिन से कैश वाहन की रैकी कर रहे थे। उन्हें पता था कि एटीएम में कैश जमा करने टीम कितने बजे आती है। इसके आधार पर ही उन्होंने लूट की साजिश रची।

Share:

Next Post

मैजिक वाहन की टक्कर से दूध विक्रेता की मौत

Fri Feb 11 , 2022
आगरमालवा। जिले में शुक्रवार को एक बाइक सवार दूध विक्रेता (milk seller) को मैजिक वाहन (magic vehicle) ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दूध विक्रेता की मौत हो गई, वही उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार जिला अस्पताल (district hospital) में किया जा रहा है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी […]