बड़ी खबर

भारत में अब तक रिकार्ड आठ करोड़ 89 लाख 45 हजार से अधिक हो चुकी हैं कोरोना जांच

नयी दिल्ली । देश में प्रति 10 लाख की आबादी पर कोरोना वायरस की जांच का औसत 64 हजार को पार कर गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़़ो में बताया गया कि देश में 12 अक्टूबर को कोरोना वायरस नमूनों की जांच दस लाख 73 हजार 14 रही और कुल आंकड़ा आठ करोड़ 89 लाख 45 हजार 107 पर पहुंच गया।

इस आधार पर प्रति दस लाख की आबादी पर कोरोना वायरस की औसत जांच 64 हजार 396 पर पहुंच गई। कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक रोज में रिकार्ड 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच की गई थी।

वहीं, बतादें कि देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के भयावह रुप के बीच सुकून यह है कि पिछले पांच सप्ताह से लगातार नये मामलों में दैनिक औसत आधार पर तेजी से कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय के आज के आंकड़ो के अनुसार नौ से 15 सितंबर के दौरान रोजाना औसतन कोरोना के नये मामले 92 हजार 830 थे जो सात अक्टूबर से 12 अक्टूबर की अवधि में घटकर दैनिक 72 हजार 576 रह गए।

कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच में तेजी एवं समुचित उपचार से इस बीमारी से मुक्त होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और पिछले 10 दिनों में प्रतिदिन 75-80 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि इसकी तुलना में नये मामलों में कमी आयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 77,760 कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। देश में अब तक 62,27,295 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसी अवधि में 55,342 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमण का आंकड़ा 71,75,880 हो गया।

पिछले 24 घंटों के दौरान 706 संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,09,856 हो गयी है। कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने के कारण सक्रिय मामले 23,124 घटकर 8,38,729 हो गये। देश में अभी सक्रिय मामलों का प्रतिशत 11.69 और रोगमुक्त होने वालों की दर 86.78 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.53 फीसदी रह गयी है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 8732 कम होकर 2,12,905 रह गये हैं जबकि 165 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 40,514 हो गयी है। इस दौरान 15,656 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 12,81,896 हो गयी।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 4494 की कमी आयी और अब 1,15,795 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 10,036 पर पहुंच गया है तथा अब तक 5,92,084 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 2312 कम होने से सक्रिय मामले 43,983 रह गये। राज्य में अब तक 6256 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 7,08,712 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 1204 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 38,815 हो गये हैं तथा इस महामारी से 6438 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,93,908 मरीज ठीक हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 43,747 हो गयी है तथा 10,314 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 6,07,202 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

केरल में सक्रिय मामले 94,473 हो गये तथा 1025 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,99,634 हो गयी है। ओडिशा में सक्रिय मामले 23,430 हो गये हैं और 1040 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 2,30,192 हो गयी है। राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 1166 कम होने से यह संख्या 20,535 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5809 हो गयी है तथा अब तक 2,84,844 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के 24,208 सक्रिय मामले हैं और 1233 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,89,351 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 30,604 सक्रिय मामले हैं तथा 5682 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 2,62,103 लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 8576 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 1,12,099 गयी है जबकि अब तक 3860 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 14,932 है तथा 1,30,721 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2645 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 15,414 हैं तथा 3574 लोगों की मौत हुई है और 1,33,615 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 10,669 हो गये हैं। राज्य में 955 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,85,911 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1665, हरियाणा में 1592, जम्मू-कश्मीर में 1333, छत्तीसगढ़ में 1286, असम में 826, झारखंड में 798, उत्तराखंड में 762, पुड्डुचेरी में 565, गोवा में 511, त्रिपुरा में 317, हिमाचल प्रदेश में 251, चंडीगढ़ में 192, मणिपुर में 93, लद्दाख में 64, मेघालय में 64, सिक्किम में 57, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 55, अरुणाचल प्रदेश में 24, नागालैंड में 18 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Share:

Next Post

कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर 101 व्यक्ति डिस्चार्ज, 74 नये संक्रमित मिले

Tue Oct 13 , 2020
जबलपुर। जिले में जहां कोरोना के लगातार नये मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं पुराने मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने पर सोमवार को 101 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया, जबकि बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 121 सेम्पल […]