भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना से और 22 मौतें, रिकार्ड 1442 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 60,875 हुई

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकार्ड 1442 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 22 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 60,875 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 1345 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोरोना से सम्बंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। राज्य में एक दिन में कोरोना के 1400 से अधिक मामले पहली बार सामने आए हैं। इससे पहले यहां सर्वाधिक 1374 नये संक्रमित बीते मंगलवार को मिले थे।

बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को प्रदेशभर में 27,152 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1442 पॉजिटिव और 25,710 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, जबकि 155 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 59,433 से बढ़कर 60,875 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 12,455, भोपाल 10131, ग्वालियर, 4892, जबलपुर 3832, मुरैना 2056, उज्जैन 1695, खरगौन 1508, बड़वानी 1109, नीमच 1171, सागर 1110, खंडवा 905, रतलाम 944, मंदसौर 768, धार 854, विदिशा 836, राजगढ़ 807, देवास 693, भिण्ड 592, रीवा 678, बुरहानपुर 553, रायसेन 645, सीहोर 629, शिवपुरी 831, छतरपुर 573, दमोह 604, होशंगाबाद 535, बैतूल 642, दतिया 644, शाजापुर 444, टीकमगढ़ 407, श्योपुर 481, कटनी 466, सतना 495, छिंदवाड़ा 446, झाबुआ 590, अलीराजपुर 523, सिंगरौली 344, हरदा 417, नरसिंहपुर 387, सीधी 292, शहडोल 499, बालाघाट 285, पन्ना 254, गुना 295, आगरमालवा 191, अशोकनगर, 190, सिवनी 237, अनूपपुर 367, निवाड़ी 167, उमरिया 121, डिंडौरी 135 और मंडला 160 मरीज शामिल हैं।

राज्य में शनिवार को कोरोना से 22 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर-भोपाल के पांच-पांच, ग्वालियर के तीन, जबलपुर के दो तथा उज्जैन, सागर, देवास, दतिया, दमोह, छतरपुर और अशोकनगर के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1323 से बढ़कर 1345 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 354, भोपाल 275, उज्जैन 80, बुरहानपुर 25, खंडवा 21, जबलपुर 76, खरगौन 26, ग्वालियर 45, धार 15, मंदसौर 12, नीमच 13, सागर 50, देवास 16, रायसेन 13, होशंगाबाद 18, सतना 14, आगरमालवा 05, झाबुआ 06, अशोकनगर 06, शाजापुर 07, दतिया 07, छिंदवाड़ा 05, सीहोर 19, उमरिया 02, रतलाम 19, बड़वानी 15. मुरैना 14, राजगढ़ 13, श्योपुर 03, टीमकगढ़ 10, रीवा 13, गुना 08, हरदा 09, कटनी 09, सीधी 02, शिवपुरी 06, अलीराजपुर 04, भिंड 04, बैतूल 12, नरसिंहपुर 03, सिवनी 05, सिंगरौली 07, छतरपुर 14, विदिशा 15, दमोह 13, बालाघाट 01, अनूपपुर 01, शहडोल 04 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है।

बुलेटिन में राहत की खबर यह बताई गई है कि राज्य में अब तक 46,413 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं और वे स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 13,117 हैं।

Share:

Next Post

श्रीनगर में मुठभेड़ में सेना ने मार गिराए तीन आतंकवादी, एएसआई भी हुए शहीद

Sun Aug 30 , 2020
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) शहीद हो गया। अधिकारिक तौर पर मिली जानकारी में बताया गया कि मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने पंथाचौक पर शनिवार रात पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस […]