सागर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सागर (Sagar) के शाहपुर कस्बे (Shahpur Town) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक (Young Man) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर लाइव आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान राहुल अहिरवार (Rahul Ahirwar) के रूप में हुई है. खुदकुशी से पहले राहुल ने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए एक वीडियो में अपनी आपबीती सुनाई, जिसमें उसने एक महिला (Women) से प्रेम होने और उसके द्वारा शादी का झांसा देकर बाद में धोखा देने की बात कही.
परिजनों ने छतरपुर निवासी यूट्यूबर जानवी साहू (Youtuber Janvi Sahu) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राहुल के भाई ने बताया, ”जानवी अक्सर हमारे घर आया-जाया करती थी और राहुल को घुमाने के लिए भी बाहर ले जाया करती थी. 2 जून को राहुल का जन्मदिन था, उस दिन जानवी घर आई थी और राहुल को उज्जैन घुमाने के लिए ले गई थी.”
घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की तहकीकात में जुटी हुई है और संबंधित महिला की भूमिका की भी जांच की जा रही है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लाइव वीडियो ने भी लोगों को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा.
घटना को लेकर थाना प्रभारी भरत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में फरियादी केशव अहिरवार द्वारा चौकी पर सूचना सूचना दी गई थी कि राहुल अहिरवार नाम के लड़के ने फांसी लगा ली है. उसके भाई के द्वारा सूचना दी गई थी कि इंस्टाग्राम पर राहुल अहिरवार फांसी लगाने की कोशिश कर रहा है और जाकर उसके घर पर देखा जाए. घर पहुंचने पर वो वो मृत अवस्था में फांसी पर लटका पाया गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved