जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

आने वाले 13 दिन में इन 3 बड़े ग्रहों की बदलेगी चाल, जानें राशियों पर कैसा होगा प्रभाव

नई दिल्ली. ज्‍योतिषशास्‍त्र में गहों के राशि परिवर्तन का विशेष महत्‍व है. फरवरी में इन 3 महत्वपूर्ण ग्रहों (important planets) का गोचर होने वाला है. इसके बाद सूर्य, बृहस्पति, मंगल और मकर का राशि परिवर्तन होगा. वहीं 19 फरवरी, 2022 दिन शनिवार को बृहस्पति (Jupiter) कुंभ राशि में अस्त हो जाएंगे. आइए जानते हैं फरवरी 2022 में सभी ग्रहों की स्थितियां और जातकों पर इसका क्या प्रभाव रहेगा…

फरवरी 2022 में गोचर
3- बृहस्पति कुंभ राशि में अस्त: बृहस्पति 19 फरवरी, 2022 दिन शनिवार को कुंभ राशि में अस्त होगा.
4- मकर राशि में मंगल गोचर: मंगल ग्रह 26 फरवरी 2022 शनिवार के दिन मकर राशि में गोचर करेगा.
5- शुक्र का मकर राशि में गोचर: शुक्र ग्रह 27 फरवरी 2022 को मकर राशि में गोचर करेंगे.

जानें आपकी राशि पर क्या रहेगा असर
1- मेष (Aries):
मेष राशि (Aries) के जातकों को देवगुरु बृहस्पति और शनि (saturn) की सप्तम भाव पर दृष्टि से कारोबार में कामयाबी मिलेगी. पारिवारिक जीवन में थोड़ी उथल-पुथल रह सकती है. स्वास्थ्य को लेकर भी आपको सावधान रहना होगा.


2- वृषभ (Taurus):
वृषभ राशि के जातकों के लिए देवगुरु बृहस्पति शिक्षा के क्षेत्र में सफलता दिलाएंगे और आपकी पुरानी योजना कार्यरूप लेगी. हालांकि दूसरे भाव में मंगल की उपस्थिति से घर-परिवार में परेशानियां बढ़ सकती हैं. लेकिन बुध के भाग्य स्थान पर होने से आपकी लव लाइफ बहुत अच्छी गुजरेगी.

3- मिथुन (Gemini):
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह माह मिलाजुला रहेगा. दूसरे भाव पर शनिदेव और मंगल की दृष्टि आपके लिए मुश्किल खड़ी करेगी. इसी तरह छठे भाव में केतु की मौजूदगी से स्वास्थ्य के क्षेत्र में परेशानी रहेगी. घर-परिवार में भी अशांति रहेगी.

4- कर्क (Cancer):
कर्क राशि के जातकों को अपेक्षित सफलता मिल सकती है. शनि ग्रह की नवम भाव में दृष्टि होने से कारोबार में अनुकूल परिस्थिति बनेगी. शिक्षा के मामले में विद्यार्थियों को कठिनाई आएगी,क्योंकि पंचम भाव में केतु की उपस्थिति और उस पर राहु का प्रभाव रहने वाला है.

5- सिंह (Leo):
सिंह राशि के जातकों के लिए राहु के दशम भाव में होने से आपके कामकाज पर खराब असर पड़ेगा. महीने के उत्तरार्ध में सूर्य के सप्तम भाव में जाने से आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है. कारोबारियों को कर्ज से मुक्ति मिल सकती है.

6- कन्या (Virgo):
कन्या राशि के जातकों को देवगुरु बृहस्पति की कृपा से आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. पंचम भाव के शनि की एकादश और द्वितीय भाव पर दृष्टि होने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. हालांकि पंचम भाव में सूर्य, बुध और शनि के एक साथ होने से विद्यार्थियों को नुकसान उठाना पड़ेगा.

7- तुला (Libra):
तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य और शनि का एक साथ दशम भाव को पूर्ण दृष्टि से देखना कामकाज के दृष्टिकोण से शुभ संकेत है. इसी तरह बृहस्पति के पंचम भाव में होने से विद्यार्थियों को पूरी मदद मिलेगी. पढ़ाई का रास्ता सुगम होगा.

8- वृश्चिक (Scorpio):
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बृहस्पति की दृष्टि दशम भाव पर होने और शनि के तीसरे भाव में होने से करियर के क्षेत्र में फायदा मिलेगा. सूर्य के चौथे भाव में बृहस्पति के साथ जाने से कारोबारियों के लिए भी यह अच्छा समय साबित होगा.

9- धनु (Sagittarius):
धनु राशि के नौकरीपेशा लोगों को दशम भाव के स्वामी बुध के दूसरे भाव में शनि के साथ मौजूद रहने से फायदा होगा. हालांकि कारोबारियों के लिए यह उतार-चढ़ाव का समय होगा. कानून और फाइनेंस की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह उत्तम समय साबित होगा.

10- मकर (Capricorn):
मकर राशि के जातकों के लिए ग्रहों का ये परिवर्तन कई परेशानियां लेकर आ सकता है. शनिदेव और बृहस्पति की दशम भाव पर दृष्टि होने से नौकरीपेशा लोगों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. इसी तरह विद्यार्थियों को भी पढ़ाई में परेशानी होगी.

11- कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के नौकरी करने वाले जातकों के लिए ग्रहों की इन चालों से मुश्किलें हो सकती हैं. दशम भाव में केतु की उपस्थिति और उस पर राहु का प्रभाव रहेगा. हालांकि सप्तम भाव पर बृहस्पति की दृष्टि रहने से कारोबारियों को जबरदस्त सफलता मिलेगी.

12- मीन (Pisces):
मीन राशि के कारोबारी जातकों के लिए यह उत्तम समय साबित होगा. मेहनत के अनुरूप सफलता मिलेगी. हालांकि विद्यार्थियों के लिए कठिनाई आ सकती है. शनि के साथ सूर्य और बुध की पंचम भाव पर दृष्टि होने से पढ़ाई में रुकावट आ सकती है.

(नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. हम इनकी पुष्टि नहीं करते है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Share:

Next Post

Share Market: शेयर बाजार की लंबी छलांग, सेंसेक्स फिर 58 हजार के पार निकला, निफ्टी में 510 अंक की तेजी

Tue Feb 15 , 2022
नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिनभर बढ़त के साथ कारोबार करते हुए अंत में जोरदार तेजी लेते हुए बंद हुआ। स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांकों ने बीते दिन की सुस्ती से उबरते हुए मंगलवार लंबी छलांग लगाई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स […]