गुना। मध्य प्रदेश के गुना (Guna) में 20 साल की विवाहित महिला का अपहरण (kidnapping of woman) कर उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है। बदमाश महिला की ननद को उठाने आए थे, लेकिन गलती से उसे उठा ले गए। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला म्याना थाना क्षेत्र का है।
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रात करीब एक बजे 6 युवक उसके घर आए। दो नीचे आंगन में खड़े रहे, जबकि चार युवक छत पर आ गए। उन्होंने मेरे ऊपर हंसिया तान दिया और डरा- धमकाकर घसीटते हुए जंगल की ओर ले गए। महिला ने बताया कि जंगल में पहले से दो युवक मौजूद थे। उनकी बातचीत से पता चला कि वे मेरी ननद को उठाने आए थे, लेकिन अंधेरे में मुझे उठाकर ले गए। इसके बाद मेरे साथ गलत दरिंदगी को अंजाम दिया है।
महिला ने बताया कि तीनों मुझे नाले पर छोड़कर भाग गए। मैं किसी तरह घर पहुंची और पूरी बात पति, सास ससुर को बताई। घर पर आए छह आरोपियों को मेरे परिवार ने पहचान लिया है। वे सब एक खेत पर आते-जाते थे, जिसने मेरे साथ गलत काम किया, वह सामने आएगा तो मैं पहचान लूंगी।
महिला ने पुलिस को बताया कि बदमाशों को जब पता चला कि वह मुझे गलती से उठा लाए है, तब तीन लोग मुझे वापस छोड़ने गए। इस दौरान रास्ते में एक युवक ने मेरे साथ जबरदस्ती भी की। पीड़िता ने आगे बताया मैं चिल्लाई, तो उसने मेरे मुंह पर मुक्का मारा और कपड़ा बांध दिया। धमकी दी कि अगर आवाज निकाली तो जान से मार दूंगा। फिर उसी ने मेरा रेप किया। बाकी दो लोग उसे रोकते रहे, बोले सोनू ऐसा मत कर, लेकिन वह नहीं माना।
पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर अपहरण, रेप और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में आरोपियों की तलाश की गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सिमरौद, थाना बमोरी के 8 युवकों को गिरफ्तार किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved