
नेशनल हाईवे ने भी सडक़ सुरक्षा के तहत शुरू किए जागरूकता के कार्यक्रम
इंदौर। 23 सडक़ें मास्टर प्लान (master plans) की सडक़ें नगर निगम निर्मित करवाएगा। उसमें से अभी पहले चरण में 8 सडक़ों (Roads) का काम इसी हफ्ते शुरू कराया जा रहा है, जिसको लेकर कल महापौर (Mayor) पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) और जनकार्य प्रभारी (public works in-charge) राजेन्द्र राठौर ने बैठक भी बुलाई, जिसमें अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, पराग अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे। दूसरी तरफ सडक़ सुरक्षा माह में चल रहे जागरूकता अभियान में नेशनल हाई वे भी शामिल हुआ और स्कूल-कॉलेजों के छात्रों को नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट सहित अन्य जानकारी दी जा रही है।
जिन 8 सडक़ों का निर्माण अभी शुरू हो रहा है उनमें सुभाष मार्ग, लिंक रोड (एमआर 10 से एमआर 12 तक), एमआर 5 (बड़ा बांगड़दा से पीएमएवाय मल्टी तक): लंबाई 1700 मीटर, चौड़ाई 24 मीटर। भमोरी चौराहे से एमआर 10 व राजशाही गार्डन से होटल वॉच तक, वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट तक, एडवास एकेडमी से रिंग रोड तक, जमजम चौराहा से स्टार चौराहा तक, रिंग रोड (खजराना मंदिर द्वार से जमजम चौराहा तक) इन सडक़ों का निर्माण होगा। महापौर भार्गव ने बैठक में निर्देशित किया कि इन सडक़ों के निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व इसी सप्ताह सेंट्रल लाइन चिन्हित की जाए और आवश्यकतानुसार संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी किए जाएं। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों और भवन अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कार्य गुणवत्ता और समय सीमा का पालन करते हुए निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। इधर, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक सुमेश बॉंझल ने बताया कि इस वर्ष की थीम, एक सडक़ सुरक्षा नायक बनें है। यह एक सुरक्षित सडक़ वातावरण को बढ़ावा देने में सामूहिक कार्रवाई के महत्व को रेखांकित करती है। यह प्रत्येक व्यक्ति को दुर्घटनाओं को कम करने और सभी के लिए सडक़ों को सुरक्षित बनाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करता है। सडक़ सुरक्षा माह के तहत आज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की परियोजना कार्यान्वयन इकाई इन्दौर द्वारा एक्रोपॉलिस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड रिसर्च कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया।