खेल

IND vs BAN : तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा समेत ये तीन खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ ने की पुष्टि

नई दिल्‍ली । बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) चोटिल हो गए थे जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि वह सीरीज के आखिरी मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। मैच के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रोहित शर्मा समेत तीन भारतीय खिलाड़ी (Indian players) अगले वनडे से बाहर हुए हैं। इन तीन खिलाड़िओं में दीपक चाहर और कुलदीप सेन का भी नाम शामिल है। कुलदीप सेन ने सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू किया था, मगर चोटिल होने सी वजह से वह दूसरा वनडे नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह उमरान मलिक को मौका मिला था। दीपक चाहर को दूसरे वनडे के दौरान चोटिल लगी थी जिसकी वजह से वह और रोहित शर्मा काफी देरी से बल्लेबाजी करने आए थे।


मैच के बाद द्रविड़ ने पुष्टि की कि ये तीनों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे से बाहर हो गए हैं। उन्होंने इसका भी खुलासा किया कि रोहित शर्मा एक विशेषज्ञ के साथ अपनी चोट पर परामर्श करने के लिए वापस मुंबई जाएंगे। विश्लेषण के बाद ही यह तय होगा कि हिटमैन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं।

द्रविड़ ने कहा ‘हम कुछ चोटों से भी जूझ रहे हैं जो आदर्श नहीं है और हमारे लिए आसान नहीं है। मुझे लगता है कि दीपक (चाहर) और रोहित (शर्मा) अगला मैच जरूर मिस करेंगे। कुलदीप भी सीरीज से बाहर हो गए हैं। रोहित मुंबई के लिए वापस उड़ान भरेंगे, एक विशेषज्ञ से सलाह लेंगे कि उनकी चोट कैसी है और पुष्टि करें कि वह टेस्ट श्रृंखला के लिए वापस आ सकते हैं या नहीं। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन अगले मैच से उनका बाहर होना तय है।’

अंगूठे में लगी चोट के बावजूद रोहित भारत के लिए नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने 51 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच को आखिरी गेंद तक पहुंचाया। हालांकि उनकी पारी बेकार गई और टीम इंडिया को अंत में दूसरा वनडे भी 5 रन से गंवाना पड़ा। इसी के साथ भारत बांग्लादेश में लगातार दूसरी वनडे सीरीज हारा।

Share:

Next Post

पौष माह कब से हो रहा शुरू? यहां जाने तिथि, नियम व महत्‍व

Thu Dec 8 , 2022
नई दिल्ली। हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष के बाद पौष का महीना (month of poush) आता है. ये हिंदू कैलेंडर का 10वां महीना होता है. पौष के महीने में सूर्य देव (Sun god) की पूजा का विशेष महत्व (special significance) बताया गया है. इस महीने में सूर्य देव की उपासना से शुभ फलों की प्राप्ति […]