खेल

Ind vs Eng: रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान के अंदर घुसा जारवो, टीम इंडिया की जर्सी में दिखा

 

नई दिल्ली। खुद को भारतीय क्रिकेट का फैन कहने वाला जारवो लीड्स में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज (Test Series) के दूसरे मैच में भी नजर आया. वह मुकाबले के तीसरे दिन मैदान के अंदर घुस गया. इस बार भी वह टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में दिखा. 

जारवो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आउट होने के बाद मैदान में घुसा. वह पैड, हेलमेट और ग्लव्स पहनकर मैदान के अंदर आया. सिक्‍योरिटी गार्ड (security guard) उसे पकड़कर मैदान से बाहर ले गए. ये घटना भारत की पारी के 48वें ओवर की है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 48वें ओवर की चौथी गेंद पर ऑली रॉबिन्सन का शिकार बने. रोहित के आउट होने के बाद जारवो मैदान के अंदर घुस गया. 

रोहित ने जड़ा अर्धशतक

रोहित ने लीड्स की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा. वह 59 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रोहित के करियर का ये 14वां अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 125 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. इस टेस्ट सीरीज (Test Series) में रोहित का ये दूसरा अर्धशतक है. उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 145 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली थी. 


रोहित ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की. पुजारा ने भी इस पारी में अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने सीरीज का अपना पहला अर्धशतक बनाया. उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 99 रनों की अटूट साझेदारी की है. 

लॉर्ड्स टेस्ट में नजर आया था जारवो

जारवो इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम की जर्सी पहनकर अंदर मैदान के अंदर घुस गया था. वह मैदान में ही शख्स कहने लगा कि वह टीम इंडिया के लिए खेलता है. जारवो ने ट्विटर पर अपनी पहचान बताई थी. एक ट्विटर यूजर डेनियल जार्विस ने कुछ तस्वीरें साझा कीं और दावा किया कि जो पिच पर गया था उसका नाम जारवो है. जिसमें लिखा था, ‘मुझे भारत के लिए खेलने वाला पहला श्वेत व्यक्ति होने पर गर्व है!’ यह वाकया तीसरे दिन के खेल के दौरान लंच के बाद हुआ.

Share:

Next Post

Ind vs Eng: ऑली रॉबिन्सन की गेंद रोहित शर्मा के पैड पर लगी, जो रूट की देरी से मिला जीवनदान

Sat Aug 28 , 2021
  नई दिल्ली। लीड्स में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज (Test Series) के तीसरे मैच में इंग्लैंड (England) मजबूत स्थिति में है. उसने भारत (India) को पहली पारी में 78 रनों पर समेटने के बाद 432 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. इंग्लैंड (England) ने 354 रनों की लीड हासिल की है. वहीं, भारत […]