खेल बड़ी खबर

Ind vs SA: पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हराया

लखनऊ। भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला का पहला मुकाबला (ODI series first match) गुरुवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 09 रन से हरा (defeated by 09 runs) दिया। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने श्रृंखला में 1-0 से बढ़त (1-0 lead in the series) बना ली है। बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ, जिस कारण निर्धारित ओवरों में कटौती की गई और मुकाबला 40-40 ओवरों का तय हुआ।


दक्षिण अफ्रीका के 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही। टीम इंडिया ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल का विकेट 6 ओवर में ही खो दिया। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने पारी को संभालने की कोशिश की। हालांकि दोनों ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और आखिर में 12 ओवर में मात्र 43 रन जोड़कर दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। भारत की जीत की उम्मीद बनकर पिच पर उतरे श्रेयश अय्यर ने संजू सैमसन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की।

इस दौरान अय्यर ने अपना पचासा भी पूरा किया लेकिन अर्धशतक के बाद वो जल्द ही आउट हो गए। इसके बाद सैमसन ने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की कोशिश की लेकिन आखिर में 9 रन से टीम हार गई। सैमसन 86 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि शार्दुल ने 33 रन की अहम पारी खेली। मेहमान टीम के लिए नगिदी ने तीन और रबाडा ने दो विकेट हासिल किए। जबकि वेन पार्नेल, केशव महाराज और तबरेज शम्सी को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 40 ओवर चार विकेट खोकर 249 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने 63 गेंद पर 75 रन और हेनरिक क्लासेन ने 65 गेंद पर 74 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट झटके, जबकि रवि विश्नोई और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 का शुभारंभ, उद्घाटन मैच आज दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच

Fri Oct 7 , 2022
बेंगलुरू। वीवो प्रो कबड्डी लीग (Vivo Pro Kabaddi League Season 9) के आयोजक-मशाल स्पोर्ट्स ने गुरुवार को बेंगलुरु (Bangalore) में एक कार्यक्रम के साथ लीग के 9वें सीजन का विधिवत शुभारंभ (duly launched) किया। कार्यक्रम में सभी 12 टीमों के एक-एक प्रतिनिधि शामिल हुए। मौजूदा चैंपियंस दबंग दिल्ली के.सी. (Dabang Delhi KC) 7 अक्टूबर को […]