• img-fluid

    7 राज्यों के 13 विधानसभा उपचुनावों में 11 सीटों पर इंडिया गठबंधन जीता,बीजेपी को मिलीं सिर्फ 2 सीट

  • July 13, 2024


    नई दिल्ली । 7 राज्यों के 13 विधानसभा उपचुनावों में (In 13 Assembly By-elections in 7 States) 11 सीटों पर इंडिया गठबंधन जीता (India Alliance won 11 seats),बीजेपी को मिलीं सिर्फ 2 सीट (BJP got only 2 seats) ।


    मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल , बिहार समेत कुल 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी। सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है। 13 में 11 सीटों पर इंडिया गठबंधन ने जीत दर्ज की है,जबकि दो सीट (हिमाचल की हमीरपुर और मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा) बीजेपी के खाते में गई है। वहीं, बिहार की रुपौली सीट पर आरजेडी की बीमा भारती को करारी हार मिली है।

    पंजाब की एकमात्र विधानसभा सीट जालंधर पश्चिम उपचुनाव में आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने जीत दर्ज कर ली है। हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों में से कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि एक सीट बीजेपी के खाते में गई है. कांग्रेस ने देहरा और नालागढ़ सीट पर जीत दर्ज की है. देहरा सीट से सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने चुनाव जीती है. वहीं, नालागढ़ से हरदीप सिंह बावा ने बीजेपी के केएल ठाकुर को 8990 वोट से हराया. हमीरपुर से आशीष वर्मा ने जीत दर्ज की। 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। इनमें से 10 सीटें विधायकों के इस्तीफे और तीन सीट विधायकों के निधन की वजह से खाली हुई थी।

    Share:

    अमरवाड़ा की जीत पर आई CM मोहन यादव की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'बीजेपी की डबल इंजन...'

    Sat Jul 13 , 2024
    अमरवाड़ा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की अमरवाड़ा (Amarwara) विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी को मिली जीत पर सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) की प्रतिक्रिया आई है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि ”इस जीत के लिए अमरवाड़ा के भाई – बहनों को बीजेपी को दिए इस विजयी आशीर्वाद के लिए हृदय से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved