• img-fluid

    13 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

  • July 13, 2024

    1. RSS मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली बाम्बे हाईकोर्ट से राहत, भिवंडी कोर्ट के आदेश को किया रद्द

    कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) से बड़ी राहत मिली है. जस्टिस पीके चव्हाण ने भिवंडी कोर्ट (Bhiwandi court) के उस आदेश को खारिज (cancels) कर दिया है जिसमें याचिकाकर्ता को साक्ष्य के रूप में नए दस्तावेज कोर्ट के सामने रखने की इजाजत दी गई थी. इसके अलावा मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस पीके चव्हाण ने कहा, ‘ये मामला एक दशक पुराना है, और इसका जल्द से जल्द भिवंडी कोर्ट निपटारा करे, साथ ही दोनों पक्षों को अदालत का सहयोग करने का निर्देश दिया. दरअसल ये मामला एक दशक पुराना साल 2014 का है. इसमें आरएसएस (RSS) के एक कार्यकर्ता राजेश कुंटे ने मुंबई के ठाणे जिले के भिवंडी मजिस्ट्रेट कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि याचिका कोर्ट में दायर की थी. राजेश कुंटे ने आरोप लगाया था कि भिवंडी में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की हत्या का गुनहगार आरएसएस को ठहराया था.

    2. बिहार को केन्द्रीय बजट में 30 हजार करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता मिलने की उम्मीद

    केंद्र सरकार (Central Government) से बिहार (Bihar) को चालू वित्तीय वर्ष (current financial year) में 30 हजार करोड़ रुपये (Rs 30 thousand crore) की अतिरिक्त वित्तीय सहायता (Additional financial assistance) चाहिए। बिहार को केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा 23 जुलाई को पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट में इसके लिए विशेष प्रावधान किए जाने की उम्मीद है। राज्य सरकार ने दीर्घकालिक विकास के उद्देश्यों से यह राशि विभिन्न परियोजनाओं के वित्त-पोषण के लिए मांगी है। चालू वित्तीय वर्ष के लिए पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट के पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ चर्चा के दौरान बिहार की ओर से अपनी उम्मीदों एवं अपेक्षाओं की जानकारी केंद्र सरकार को दी जा चुकी है। वित्त विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बिहार को केंद्र सरकार से कई अपेक्षाएं हैं। इनमें कुछ नई मांगें हैं तो कुछ पुरानी। इनसे संबंधित प्रारंभिक तौर पर 30 हजार करोड़ की अतिरिक्त आर्थिक सहायता पूंजीगत व्यय के उद्देश्य से मांगी जा रही है। इस राशि को हाल ही में जनहित में हुई घोषणाओं को लागू करने और वैसी परियोजनाओं जिन पर अभी काम चल रहा है, दोनों पर खर्च किया जाना है। इनमें से अधिसंख्य परियोजनाएं दीर्घकालिक विकास के उद्देश्य वाली हैं।

    3. केजरीवाल को अंतरिम जमानत लेकिन अभी जेल में ही रहेंगे, SC का ईडी को नसीहत

    सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi’s chief minister)अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाले (Alleged alcohol policy scandal)से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस(Money laundering case) में अंतरिम जमानत दे दी। हालांकि जमानत मिलने के बाद भी केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे, क्योंकि सीबीआई ने घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने मामले को बड़ी बेंच के पास भेज दिया है। बड़ी बेंच ईडी की शक्ति, मनी लॉन्ड्रिंग प्रिवेशन एक्ट की धारा-19 के तहत गिरफ्तारी की आवश्यकता और ईडी द्वारा गिरफ्तारी नीति से संबंधित प्रश्नों पर विचार करेगी।


    4. जम्मू-कश्मीर को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, LG की बढ़ाई ताकत

    मोदी सरकार (modi government) ने जम्मू-कश्मीर को लेकर का बड़ा फैसला (Big decision regarding Jammu and Kashmir) लिया है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) की ताकत बढ़ा दी है. जम्मू-कश्मीर में कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 में संशोधन किया है. इसके बाद अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार राज्यपाल के पास होगा.

    5. MP Amarwara Bypolls Result: अमरवाड़ा उप चुनाव में भाजपा की जीत, 1556 वोट से कमलेश शाह ने मारी बाजी

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की अमरवाड़ा (Amarwara) विधानसभा सीट उपचुनाव (By-Elections) में को फैसला हो गया। अमरवाड़ा त्रिकोणीय मुकाबले में अचानक खेल बदला और अंतिम राउंड में BJP के कमलेश शाह (Kamlesh Shah) ने बाजी मार दी। कमलेश शाह ने 1556 वोट से जीत दर्ज की। त्रिकोणीय मुकाबले में शुरू के तीन राउंड में बढ़त बनाने के बाद भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह लगातार दूसरे नंबर पर ही चल रहे थे। कांग्रेस के धीरन शाह लीड बनाए हुए थे। एक बार तो लगने लगा था कि अमरवाड़ा में भाजपा की हार हो जाएगी, लेकिन अचानक से समीकरण फिर बदले और भाजपा के कमलेश शाह को 18वें राउंड में 800 वोटों से आगे निकल गए हैं। इसके बाद 19वें राउंड में भी पकड़ बनाते हुए फइनल 20वें राउंड अपनी जीत दर्ज कर ली। वहीं, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी लगातार तीसरे नंबर पर रही।

    6. ‘ज्यादा दिन नहीं चलेगी मोदी सरकार, खेला शुरू हो गया’, उद्धव-पवार से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी का बड़ा दावा

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) बीजेपी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं और शुक्रवार को मुंबई पहुंचने के बाद भी उन्होंने ऐसा ही किया. मुंबई पहुंचकर ममता बनर्जी ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और NCP के चीफ शरद पवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा, ‘खेला शुरू हो गया है और मोदी सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी.’ लोकसभा चुनाव 2024 के बाद ममता बनर्जी की उद्धव ठाकरे और शरद पवार से ये पहली मुलाकात थी. दरअसल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शिरकत करने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुंबई पहुंची थीं. मुंबई दौरे के दौरान ही ममता बनर्जी ने उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में उनसे मुलाकात की. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर राजनीतिक चर्चा हुई.


    7. 7 राज्यों के 13 विधानसभा उपचुनावों में 11 सीटों पर इंडिया गठबंधन जीता,बीजेपी को मिलीं सिर्फ 2 सीट

    7 राज्यों के 13 विधानसभा उपचुनावों में (In 13 Assembly By-elections in 7 States) 11 सीटों पर इंडिया गठबंधन जीता (India Alliance won 11 seats),बीजेपी को मिलीं सिर्फ 2 सीट (BJP got only 2 seats) । मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल , बिहार समेत कुल 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी। सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है। 13 में 11 सीटों पर इंडिया गठबंधन ने जीत दर्ज की है,जबकि दो सीट (हिमाचल की हमीरपुर और मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा) बीजेपी के खाते में गई है। वहीं, बिहार की रुपौली सीट पर आरजेडी की बीमा भारती को करारी हार मिली है। पंजाब की एकमात्र विधानसभा सीट जालंधर पश्चिम उपचुनाव में आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने जीत दर्ज कर ली है। हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों में से कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि एक सीट बीजेपी के खाते में गई है. कांग्रेस ने देहरा और नालागढ़ सीट पर जीत दर्ज की है. देहरा सीट से सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने चुनाव जीती है. वहीं, नालागढ़ से हरदीप सिंह बावा ने बीजेपी के केएल ठाकुर को 8990 वोट से हराया. हमीरपुर से आशीष वर्मा ने जीत दर्ज की। 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। इनमें से 10 सीटें विधायकों के इस्तीफे और तीन सीट विधायकों के निधन की वजह से खाली हुई थी।

    8. उपचुनाव के नतीजे: कांग्रेस ने पहाड़ी राज्यों में किया कमाल, बंगाल में चला ममता का जादू, कैसे पिछड़ी भाजपा?

    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बाद 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By-election on 13 assembly seats) हुए थे. इनके परिणाम सामने आ गए हैं, उपचुनाव में INDIA ब्लॉक ने धमाकेदार प्रदर्शन किया (INDIA BLOCK performed brilliantly) है, जबकि बीजेपी को नुकसान हुआ है. 13 में से 10 सीटें इंडिया ब्लॉक के खाते में (India Block has 10 out of 13 seats) आई हैं, जबकि 2 सीटें बीजेपी तो एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है. उपचुनाव में कांग्रेस ने पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल में कमाल किया है, वहीं ममता की पार्टी ने बंगाल में क्लीन स्वीप किया है. जबकि बीजेपी ने मध्यप्रदेश और हिमाचल में एक-एक सीट जीती है. उधर, पंजाब की एक सीट आम आदमी पार्टी के खाते में आई है. मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर, बिहार की रुपौली सीट पर, पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर, पश्चिम बंगाल की रानाघाट दक्षिण, रायगंज, बागदा, मानिकतला विधानसभा सीट पर, हिमाचल की हमीरपुर, देहरा और नलगढ़ सीट पर, उत्तराखंड की बद्रीनाथ, मंगलौर और तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. उपचुनाव में कांग्रेस ने 4, TMC ने 4, BJP ने 2 और AAP, DMK और निर्दलीय ने 1-1 सीट जीती है.


    9. इजराइल ने एक बार फिर गाजा पट्टी पर किया भीषण हमला, हमास की सैन्य टुकड़ी के प्रमुख समेत 71 लोगों की मौत

    बीते नौ महीने से इस्राइल और हमास के बीच जंग (Israel and Hamas war) चल रही है। इस्राइल ने हमास को खत्म करने की ढृढ़ प्रतिज्ञा ली है। यह प्रतिज्ञा गाजा पट्टी (Gaza Strip) के लोगों पर भारी पड़ रही है। गाजा में इस्राइली सेना (israeli army) की कार्रवाई लगातार जारी है। इस बीच खबर आई है कि इस्राइल ने एक बार फिर से गाजा पट्टी पर भीषण हमला किया है। इस हमले में हमास की सैन्य टुकड़ी के प्रमुख मोहम्मद दईफ समेत 71 लोगों की मौत हुई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी है। उधर, इस्राइली अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने हमास की सैन्य टुकड़ी के प्रमुख मोहम्मद दईफ पर निशाना साधा था। इस्राइल ने गाजा पट्टी के खान यूनिस क्षेत्र में यह हमला किया है। इस्राइली अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने दईफ के ठिकानों पर हवाई हमला किया। मोहम्मद दईफ को इस्राइल में सात अक्तूबर 2023 में हुए हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। आपको बता दें कि इस्राइल में सात अक्तूबर को हमास ने कहर बरपाया था। उस दौरान 1,200 लोग मारे गए थे। इस वजह इस्राइल और हमास के बीच जंग छिड़ गई थी।

    10. भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे से जीती 5 मैचों की T20 सीरीज, 10 विकेट से हराया

    भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज (5 match T20 series between India and Zimbabwe) का चौथा मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर खेला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने एकतरफा अंदाज में बाजी मारी और मुकाबले को अपने नाम किया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा भी कर लिया (Team India won the series) है. उसे 3-1 की बढ़त बना ली है. सीरीज के चौथे मैच में यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे. उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की और एक फाइटिंग स्कोर को आसानी से चेज कर दिखाया. मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमल गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन टीम इस शुरुआत को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा सकी. जिसके चलते जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बनाए. खलील अहमद भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 32 रन दिए और 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं, तुषार देशपांडे, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे को 1-1 सफलता मिली.

    Share:

    बिहार के रूपौली उपचुनाव में नीतीश को लगा तगड़ा झटका, चिराग के बागी ने बिगाड़ा JDU का गेम!

    Sat Jul 13 , 2024
    पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बाद हुए पहले विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-elections) में एक बार फिर से एनडीए को झटका लगा है. 13 सीटों पर हुए उपचुनाव (By-elections were held on 13 seats) में इंडिया गठबंधन (India Coalition) को 11 पर जीत मिली है जबकि एनडीए को केवल दो सीटों पर विजय मिली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved