बड़ी खबर व्‍यापार

भारत में उत्पादन शुरू करेगा पियाजियो इंडिया

कोलकाता। पियाजियो इंडिया जल्द ही एप्रिलिया एसएक्सआर 160 स्कूटर का उत्पादन अपने बारामती प्लांट में करना शुरू करने वाली है। एप्रिलिया एसएक्सआर 160 स्कूटर को सर्वप्रथम ग्रेटर नोएडा में हुए ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया गया था। एसएक्सआर 160 स्कूटर का डिजाइन खास तौर पर इटली में भारत के उपभोक्ताओं के लिए ही किया गया है।

इस बारे में पियाजियो इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डिएगो ग्रैफी ने कहा कि हम इस मौके पर काफी उत्साहित हैं। इसका प्रमोशन ऑटो एक्सपो 2020 में किया गया था और अब हम भारत में इसका उत्पादन करने के लिए तैयार हैं। यह स्कूटर श्रेणी के लिए एक नये अध्याय की शुरूआत के समान है। इसे सुनिश्चित करने के लिए ही हमने इसे लोगों के और भी निकट लाने की योजना बनायी। हमें उम्मीद है कि अपने-अपने शहरों के डिलर भी हमारा भारत में स्वागत करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

फ्रांस के मिलिट्री बेस पर अलकायदा के आतंकियों ने रॉकेटों से बोला हमला, सैन्‍य कैंपों में लगी आग

Tue Dec 1 , 2020
बमाको। अलकायदा से जुड़े इस्लामी लड़ाकों ने सोमवार को उत्तरी माली के किडल, मेनका  और गाओ में फ्रांसीसी सैन्य ठिकानों पर रॉकेटों से हमला बोला। इस हमले को अंतरराष्‍ट्रीय बलों पर पलटवार माना जा रहा है। इन हमलों के चलते सैन्‍य कैंपों में आग लग गई। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं […]