img-fluid

भारतीय युवतियों ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से परास्त किया

January 19, 2025


कुआलालंपुर । भारतीय युवतियों (Indian Girls) ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से (West Indies by 9 wickets) परास्त किया (Defeated) । परुनिका सिसोदिया, जोशीता वीजे और आयुषी शुक्ला ने मिलकर सात विकेट चटकाए, जिससे भारत ने रविवार को ब्यूमास ओवल में वेस्टइंडीज पर नौ विकेट से जीत के साथ अंडर-19 विश्व कप खिताब की रक्षा की शानदार शुरुआत की।


टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद, भारत ने शुरू से ही मुकाबले पर नियंत्रण बनाए रखा। प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई तेज गेंदबाज जोशीता ने दो ओवर में 2-5 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को शुरुआत में ही परेशान कर दिया, इससे पहले परुनिका (3-7) और आयुषी (2-6) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 13.2 ओवर में सिर्फ 44 रन पर आउट कर दिया।

भारत को इस तथ्य से भी मदद मिली कि वेस्टइंडीज ने विकेटों के बीच खराब दौड़ के कारण तीन विकेट गंवाए। जवाब में भारत ने 4.2 ओवर में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उपकप्तान सानिका चालके और विकेटकीपर जी कमलिनी क्रमश: 18 और 16 रन बनाकर नाबाद रहीं।

कमलिनी ने भी तीन चौके लगाए, जिसमें विजयी शॉट भी शामिल था, जो कीपर के सिर के ऊपर से निकल गया और भारत को जीत दिलाई, ठीक उसी समय जब बारिश स्टेडियम में आ गई थी। निकी प्रसाद की अगुआई वाली टीम दक्षिण अफ्रीका और स्कॉटलैंड के खिलाफ अभ्यास मैचों में मजबूत जीत के बाद ग्रुप चरण के मुकाबलों में पहुंची थी और मंगलवार को मेजबान मलेशिया का सामना करेगी।

संक्षिप्त स्कोर: वेस्टइंडीज 13.2 ओवर में 44 रन (केनिका कैसर 15, असबी कॉलेंडर 12; परुनिका सिसोदिया 3-7, जोशीता वीजे 2-5) भारत से 4.2 ओवर में 47/1 (सानिका चालके 18 नाबाद, जी कमलिनी 16 नाबाद; जहज़ारा क्लैक्सटन 1-18) से नौ विकेट से हार गई।

Share:

महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया

Sun Jan 19 , 2025
महाकुंभ नजर । महाकुंभ मेला क्षेत्र में (In the Maha Kumbh Mela Area) लगी भीषण आग पर (The Massive Fire that broke out) काबू पा लिया गया (Has been brought Under Control) । तुलसी मार्ग पर स्थित सेक्टर 19 के रेलवे पुल के नीचे गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में रविवार की दोपहर लगी आग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved