बड़ी खबर

भारतीय पोत अरब सागर में पलटा, Pakistani Navy ने चालक दल के नौ सदस्यों को बचाया

कराची। पाकिस्तानी नौसेना (Pakistani Navy) ने गुरुवार को अरब सागर (Arabian Sea) में एक पोत के पलट जाने के बाद उसके चालक दल के नौ भारतीय सदस्यों (nine Indian members) को डूबने से बचाया। पाक नौसेना की ओर से यह जानकारी दी गई। पाकिस्तान नौसेना के जनसंपर्क महानिदेशक ने एक बयान में कहा कि यह घटना नौ अगस्त को बलोचिस्तान प्रांत के तटीय शहर ग्वादर के पास उस समय हुई, जब भारतीय पोत (Indian Ship) ‘जमना सागर’ (‘Jamna Sagar’) में डूब गया। उसमें चालक दल के 10 सदस्य थे।


बयान के अनुसार, पाक नौसेना को पोत के डूबने के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद नौसेना ने एक संकटपूर्ण कॉल का जवाब दिया और पाकिस्तान समुद्री सूचना केंद्र ने भारतीय पोत के फंसे हुए चालक दल को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए पास के एक व्यापारी जहाज “एमटी क्रुइबेके” (MT KRUIBEKE) से अनुरोध किया।

एक लापता सदस्य का शव बरामद किया
बयान में कहा गया है कि व्यापारी जहाज ने अंततः चालक दल के नौ सदस्यों को बचा लिया और उन्हें किनारे पर छोड़कर अपने दुबई बंदरगाह की यात्रा पर रवाना हो गया। इसके साथ ही दो हेलीकॉप्टरों के साथ पाकिस्तानी नौसेना का एक जहाज भी उस क्षेत्र में पहुंचा और चालक दल के एक सदस्य के शव का पता लगाया, जो पोत के डूबने के बाद लापता हो गया था। पाकिस्तानी नौसेना ने शव को बरामद कर लिया और आगे की कार्यवाही के लिए पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) के अधिकारियों को सौंप दिया।

Share:

Next Post

एशिया कप 2022 से बाहर हुए चोटिल जसप्रीत बुमराह, टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर भी संशय !

Fri Aug 12 , 2022
नई दिल्ली । भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट (injury) के कारण एशिया कप-2022 में नहीं खेल पाएंगे. इस स्टार खिलाड़ी को चोट के चलते ही भारतीय टीम (Indian team) में शामिल नहीं किया गया है और उन्हें रिहैब के लिए बेंगलुरु में एनसीए जाने को कहा गया है. अब ऐसी रिपोर्ट आ रही […]