• img-fluid

    T20 सीरीज में भारतीय टीम की शानदार वापसी, जिम्बाब्वे को 100 रन से हराया

  • July 07, 2024

    नई दिल्ली: शुभमन गिल की कप्तानी (Shubman Gill’s captaincy) में युवा भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज (T20 Series) में शानदार वापसी की है. सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में बाजी मारी. इस मैच में भारतीय टीम शुरू से ही हावी रही, जिसके चलते वह एक बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही.

    भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया , जो सही भी साबित हुआ. भारतीय बल्लेबाजों ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए. शुभमन गिल भले ही 2 रन ही बना सके. लेकिन इसका असर भारतीय बल्लेबाजी पर नहीं पड़ा. टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 47 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली. ये उनके इंटरनेशनल करियर का पहला शतक था, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के जड़े.


    ऋतुराज गायकवाड़ भी इस मैच में पीछे नहीं रहे. उन्होंने 47 गेंदों पर नाबाद 77 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया. खास बात ये रही कि उन्होंने ये रन 163.82 की स्ट्राइक रेट से बनाए. वहीं, पिछले मैच में बिना खाता खोले आउट होने वाले रिंकू सिंह ने भी विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 22 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए. इस पारी मे रिंकू ने 2 चौके और 5 छक्के जड़े.

    बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी इस मुकाबले में अपनी छाप छोड़ी. जिम्बाब्वे की टीम 18.4 ओवर की बल्लेबाजी कर सकी और 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. आवेश खान और मुकेश कुमार ने इस मैच में सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, रवि बिश्नोई एक बार फिर सबसे किफायती रहे. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन ही दिए और 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर के नाम 1 सफलता रही. जिसके चलते टीम इंडिया ने इस मैच में 100 रनों से बाजी मारी. इस जीत के साथ दोनों टीमों के बीच अब ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. सीरीज का तीसरा मैच अब 10 जुलाई को खेला जाएगा.

    Share:

    7 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

    Sun Jul 7 , 2024
    1. केन्‍द्र का अगले पांच साल में हर जिले में सहकारी बैंक और दूध उत्पादक संघ बनाने का लक्ष्य : अमित शाह केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने देश के प्रत्येक जिले में एक सहकारी बैंक (Cooperative bank) और एक दूध उत्पादक संघ (Milk Producers Union) बनाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved