• img-fluid

    भारत का सबसे रोमांचक रेलवे सफर, पहाड़ों के बीच फैली 26 KM लंबी रेल लाइन

  • June 01, 2024

    डेस्क: भारत में विशाल 1,26,366 किलोमीटर का विशाल रेलवे ट्रैक है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक यह फैला है इसलिए कहते हैं कि भारत दर्शन करना हो तो ट्रेन में सवार हो जाएं. सवा लाख किलोमीटर से ज्यादा लंबे रेलवे ट्रैक में करीब 7335 पड़ाव (स्टेशन) आते हैं. भारतीय रेलवे का नेटवर्क कई दुर्गम स्थानों में भी फैला है. सवा लाख किलोमीटर में फैले भारतीय रेलवे के विशाल नेटवर्क में से हम आपको 26 किलोमीटर के एक ऐसे दुर्गम रेलवे सफर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद रोमांचक होने के साथ-साथ डरावना भी है. क्योंकि, यहां पहाड़ियों के बीच सुरंग और कई मोड़ सामने आते हैं.

    भारतीय रेलवे का यह दुर्गम रास्ता ब्रैगेंज़ा घाट से होकर गुजरता है. लाखों रेल यात्रियों को शायद इसके बारे में जानकारी नहीं हो. लेकिन, आपने इस फिल्मों में जरूर देखा होगा, क्योंकि यहां कई फिल्मों की शूटिंग हुई है. फिल्मों में इस दिलकश नजारे को देखकर लोगों को लगता है कि यह ग्राफिक्स से तैयार नजारा है लेकिन जिसने ब्रैगेंजा घाट देखा वो इसे झूठला नहीं सकता.


    ब्रैगेंजा घाट, कर्नाटक-गोवा सीमा पर स्थित है. कर्नाटक में यह घाट कैसल रॉक से शुरू होता है और गोवा में कुलेम पर खत्म होता है. कोंकण रेलवे से पहले यह एकमात्र रास्ता था जिससे रेल के जरिए गोवा पहुंच जाता था. हाल ही में भारतीय रेलवे ने ब्रैगेंजा घाट की खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की थीं.

    यह ब्रैगेंजा घाट पर पहाड़ों, सुरंग और झरनों के बीच स्थित यह रेलवे रूट बेहद रोमांचक व सांसें फूला देने वाला है. इस 26 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग में 16 सुरंगें और 70 मोड़ हैं. इसके अलावा, यहां हर 37 मीटर के बाद रेलवे लाइन की ऊंचाई एक मीटर बढ़ जाती है. इसलिए यहां पैसेंजर ट्रेन में जहां 2 से 3 इंजन लगाए जाते हैं तो वहीं मालगाड़ी में 5 इंजन लगते हैं.

    Share:

    लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में AAP के कौन कौन नेता होंगे शामिल? जानें

    Sat Jun 1 , 2024
    नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के आखिरी चरण का मतदान शनिवार सायं छह बजे समाप्त हो जाएगा. इसके बाद एग्जिट पोल (exit poll) आएंगे. इस बीच खबर यह है कि इंडिया गठबंधन (‘India’ alliance) की बैठक में आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री (CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved