• img-fluid

    चीन समेत 6 देशों के यात्रियों पर भारत की विशेष नजर, 1 जनवरी से RTPCR टेस्ट अनिवार्य

  • December 29, 2022

    नई दिल्ली: चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले यात्रियों के लिए एक जनवरी से नेगेटिव कोविड रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. मांडविया ने कहा कि ऐसे यात्रियों को अपनी यात्रा से पहले हवाई सुविधा पोर्टल पर अपनी आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट साझा करनी होगी. उन्होंने कहा कि भारत की यात्रा शुरू करने से 72 घंटे के भीतर कोविड जांच करानी होगी.

    मंत्री ने कहा कि यह नियम भारत पहुंचने पर सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दो प्रतिशत यात्रियों के यादृच्छिक (रैंडम) परीक्षण के अतिरिक्त है. कुछ देशों में कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच, सरकार ने सतर्कता बरतते हुए कोविड दिशानिर्देशों को सख्त किया है. साथ ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.


    एक दिन कोविड के 268 नए मामले आए सामने
    देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 268 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,77,915 पर पहुंच गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,552 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण के एक मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,6968 हो गई.

    केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार BF. 7 को आइसोलेट कर लिया गया है. इसपर दवाओं का कितना असर है यह देखा जा रहा है. यह एक साथ 16 लोगों को संक्रमित कर सकता है. इसमें कभी भी संक्रमण बढ़ सकता है। संभव है जनवरी के महीने मेें कुछ भी हे सकता है.

    Share:

    पश्चिम बंगाल के राज्य मंत्री सुब्रत साहा का दिल का दौरा पड़ने से निधन

    Thu Dec 29 , 2022
    कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्य मंत्री (Minister of State) सुब्रत साहा (Subrata Saha) का गुरुवार को (On Thursday) एक अस्पताल में (In A Hospital) दिल का दौरा पड़ने से (Having A Heart Attack) निधन हो गया (Has Expired) । वह 72 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और बहू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved