खेल बड़ी खबर

ARG vs IND: भारत की महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने 2-1 से हराया

टोक्यो: टोक्यो ओलपिंक (Tokyo Olympic) में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) सेमीफाइनल में अर्जेंटीना (Argentina) से हार गईं हैं. चौथा क्वार्टर में टीम इंडिया ने गोल करने की कोशिश की लेकिन भारतीय टीम ने पेनल्टी कॉर्नर (penalty corner) गंवा दिया है और मैच अर्जेंटीना ने 2-1 से जीत लिया.

सेमिफाइनल मैच हारीं भारतीय महिला हॉकी टीम
मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहतरीन तरीके से शुरुआत की और शुरुआती मिनटों में भारत की गुरजीत सिंह ने गोल दाग दिया. गोल के बाद अर्जेंटीना ने काफी अटैकिंग खेल दिखाया, लेकिन भारतीय टीम शानदार डिफेंस करती रही है और अर्जेंटीना को कोई मौका नहीं दिया. दूसरे क्वार्टर के शुरुआत से ही अर्जेंटीना की टीम अटैक पर थी और एक मौका गंवाने के बाद उन्होंने पहला गोल किया और स्कोर को 1-1 से बराबर कर लिया.

तीसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने शानदार खेल दिखाते हुए पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाया और गोल दाग दिया. टीम इंडिया लगातार गोल करने का मौका देख रही थी, लेकिन अर्जेंटीना ने बेहतरीन डिफेंस किया. टीम इंडिया की कोशिश लगातार जारी रही, लेकिन आखिर में अर्जेंटीना 2-1 से मैच जीत गई. बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही इतिहास रच दिया है. अब भारतीय महिला टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए फाइट करेंगी और कांस्य पदक के लिए उनका सामना ग्रेट ब्रिटेन से होगा.


ओलपिंक में टीम इंडिया का सफर
कप्तान रानी रामपाल के नेतृत्व वाली महिला टीम को ग्रुप चरण में विश्व की नंबर-1 टीम नीदरलैंड के खिलाफ 1-5 से, जर्मनी के खिलाफ 0-2 से और ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, उसने आयरलैंड के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज की और फिर दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जाने की उम्मीद बरकरार रखी.

फिर ग्रेट ब्रिटेन ने आयरलैंड को हराया और भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई. जिसके बाद ओलंपिक शुरू होने से पहले विश्व रैंकिंग में नौंवें स्थान पर रही भारतीय महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल में विश्व की नंबर-2 टीम ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर इतिहास रच दिया.

Share:

Next Post

शराब पीने से हो सकती है ये खतरनाक बीमारी, स्‍टडी से सामने आई ये जानकारी

Wed Aug 4 , 2021
शराब और कैंसर के बीच कनेक्शन दिखाने वाली एक स्टडी को लेकर डॉक्टर्स ने लोगों को आगाह किया है। स्टडी के मुताबिक, साल 2020 में एल्कोहल के सेवन से कैंसर (cancer) के साढ़े सात लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान अमेरिकियों को शराब का ज्यादा सेवन करते देखा गया है। […]