इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 2402, नए 76

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 76 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 3457 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 120284 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 971 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 3366 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 34195 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 11 है। आज दिनांक तक कुल 682 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 2402 हो गई है।

आज 240 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 31111 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है ।

Share:

Next Post

ओबामा बोले-ट्रंप ने के लिए राष्ट्रपति पद 'रियलिटी शो' से बढ़कर कुछ नहीं

Mon Nov 2 , 2020
वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव (presidential election in the US) 3 नवंबर को होने वाला है। चुनाव से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) और डेमोक्रेट उम्मीदवार (Democrat candidate) जो बाइडेन ( Joe Biden) ने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति (Former US President) बराक ओबामा (Barack […]